नमस्कार,
इस आमंत्रण के बहाने आपको सबसे पहले बसंत की शुभकामनाएँ.संस्थान द्वारा आयोज्य इस संगोष्ठी में हम सभी अपने दैनिक जीवन की भागादौड़ी में से कुछ ज़रूरी समय निकाल कर बहुत लम्बे समय बाद साहित्य के सरोकारों के तहत मिल रहे हैं.आयोजन का मंतव्य हमारे ही बीच के कवि-आलोचक डॉ. सत्यनरायण व्यास के एकल काव्य पाठ और उनकी साहित्य यात्रा पर पाठकों के विचार जानने भर का रहा है.
आयोजन में डॉ. सत्यनारायण व्यास स्वयं अपनी नई और चुनी हुई कविताओं का पाठ करेंगे.इस बीच डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंघवी,डॉ. व्यास की कविताओं के मिज़ाज़ का परिचय देंगे और डॉ. रेणु व्यास का डॉ. व्यास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आत्मीय संबोधन होगा.एकल काव्य पाठ के इस आयोजन में आपकी उपस्थिति 'संभावना' का गौरव होगी.
- स्थान-पहल संस्थान का सभागार रहेगा जो नगर में ही डाईट रोड़ पर तेजाजी चौक के ठीक पास हैं.
- समय-चार मार्च,रविवार को दोपहर तीन बजे का रहेगा.
- विशेष-संभावना संस्थान की मुख पत्रिका बनास जन के तीसरे अंक का लोकार्पण भी इस संगोष्ठी में किया जाना है.
Comments