डॉ. सत्यनारायण व्यास (चित्तौड़गढ़) |
उदयपुर/28 मार्च,2013
राजस्थान साहित्य अकादमी ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ योजना में इस वर्ष प्रदेश के 9 वरिष्ठ साहित्यकारों को ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ से समादृत करेगी। अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी संचालिका की बैठक के निर्णयानुसार अकादमी इस वर्ष
श्री कुमार शिव (जयपुर),
श्री रणवीर सिंह (जयपुर),
डॉ. मदन केवलिया (बीकानेर),
डॉ सुदेश बत्रा (जयपुर),
डॉ. क्षमा चतुर्वेदी (कोटा),
श्री मुरलीधर वैष्णव (जोधपुर),
श्री भागीरथ (उदयपुर),
श्री सुरेन्द्र चतुर्वेदी (अजमेर)
डॉ. सत्यनारायण व्यास (चित्तौड़गढ़)
को उनके हिन्दी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ प्रदान करेगी।
वेद व्यास ने आगे बताया कि अकादमी के आगामी ‘साहित्यकार सम्मान समारोह’ के अवसर पर ‘विशिष्ट साहित्यकार’ से समादृत साहित्यकारों को 51 हजार रु. सम्मान राशि, प्रशस्ति-पत्र आदि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
(डॉ.प्रमोद भट्ट) सचिव
Comments