Featured

पी एन चोयल साहब को 'बनास जन' की तरफ से श्रद्धा सुमन


नई दिल्ली. 

चित्रकार पी एन चोयल जी 
प्रसिद्ध चित्रकार, लेखक एवं कला शिक्षक, कला रत्न प्रो. पीएन चोयल का बीते शुक्रवार को उदयपुर में देर रात निधन हो गया. उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए एक विज्ञप्ति में 'बनास जन' के सम्पादक पल्लव ने कहा कि चोयल जैसे कला मनीषी का हमारे बीच से जाना गहरा सदमा है. चोयल साहब आधुनिक चित्रकला में राजस्थान का ही नहीं अपितु देश का नाम उंचा करने वाले कलाकार थे. 88 वर्ष के चोयल साहब लम्बे समय तक मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे.

उन्हें ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुरस्कार, राजस्थान ललित कला अकादमी के फैलो अवार्ड और वर्ष 2007 में कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में आचार्य डॉ. आशुतोष मोहन ने चोयल साहब को बड़ा कला सृजक और बहुत बड़ा मनुष्य बताते हुए कहा कि उनका सान्निध्य प्राप्त करना किसी का भी सौभाग्य था. युवा शोधार्थी गणपत तेली ने चोयल साहब की कला को नयी राह का अन्वेषण बताया. आधुनिक चित्रकला परिदृश्य में अपनी ख़ास शैली और जीवन को चित्रित करने की मौलिक दृष्टि के कारण चोयल साहब को जाना जाता है. 
पल्लव 
सम्पादक 'बनास जन' 
फ्लेट न. 393 डी.डी.ए.
ब्लाक सी एंड डी
कनिष्क अपार्टमेन्ट 
शालीमार बाग़
नई दिल्ली-110088
घर-011- 27498876

Comments