Featured

श्रृंखला "मेरी प्रिय कथाएं" प्रकाशित


मित्रों, इस साल के शुरू में प्रकाशन जगत में आया था. विश्व पुस्तक मेला २०१२ में सात पुस्तकों के साथ भाग लिया था. छः माह में पचास छोटी बड़ी किताबें प्रकाशित हुई हैं. आज हिंदी कथा जगत के महत्वपूर्ण कथाकारों की श्रृंखला "मेरी प्रिय कथाएं" प्रकाशित कर गर्व का अनुभव हो रहा है क्योंकि जिनको पढ़कर बड़ा हुआ हूं, उन्हें प्रकाशित करने का मौका मिला है. श्रृंखला की शुरुआत संजीव, स्वयंप्रकाश, सुधा अरोड़ा, हबीब कैफ़ी, विजय और अशोक गुप्ता जी से हो रही है. इस से बड़ी बात क्या होगी कि हंस के संपादक राजेंद्र यादव जी इसका लोकार्पण करेंगे. आप आमंत्रित हैं - 
 
अरुण चन्द्र रॉय

Comments