Featured

प्रलेस का राष्ट्रीय सम्मेलन 12 अप्रेल से दिल्ली में


नयी दिल्ली। 

प्रगतिशील लेखक संघ की 75 वीं जयंती मनाने के लिये संघ का 15 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 12 अप्रेल से दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देशभर के नामचीन लेखक, कवि व कलाकार हिस्सा लेंगे। आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के आह्वान के साथ संघ के महासचिव डॉ. अली जावेद ने एक पत्र जारी किया है, जिसका मजमून कुछ इस प्रकार है:

‘‘ जैसा कि आपको विदित है कि प्रगतिशील लेखकों का आंदोलन इस उप-महाद्वीप में सबसे प्रभावी साहित्यिक आंदोलन रहा है। प्रेमचंद, फैज अहमद फैज,द सज्जाद जहीर, मुल्कराज आनंद, हीरेन मुखर्जी, राजिन्दर सिंह बेदी, कृश्न चंदर, सआदत हसन मंटो, इस्मत चुगताई, मखदूम मोहिउद्दीन, मजाज, मजरूह सुल्तानपुरी, साहिर लुधियानवी, भीष्म साहनी, अली सरदार जाफरी व कैफी आजमी जैसे शीर्ष नाम इस आंदोलन से जुड़े रहे। प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना 1936 में जवाहर लाल नेहरू व रवीन्द्र नाथ टैगौर के सक्रिय समर्थन से हुई थी और मुंशी प्रेमचंद इसके पहले अध्यक्ष बने। भारत के स्वाधीनता आंदोलन को सहयोग प्रदान करने के लिये लेखकों, कवियों, कलाकारों को गोलबंद करने के लिये प्रगतिशील लेखक संघ ने अग्रणी भूमिका निभाई। संघ की अगुआई करने वाले कई नामों को तत्कालीन व्यवस्था का दमन झेलना पड़ा व उन्हें जेल भी जाना पड़ा। महान सामाजिक संदर्भों में उनका लेखन आने वाले पूरे दौर के लिये प्रासंगिक है। आजादी के पश्चात भी प्रगतिशील लेखक संघ धर्मनिरपेक्ष मूल्यों व जनतंत्र के लिये पथप्रदर्शक रहा है।

योगदानकर्ता / रचनाकार का परिचय :-
Dr. Ali Javed
General Secretary
C-33, Probyn RoadUniversity of Delhi,
Delhi-110007,  Phone: 011-27662108, 9868571543 (M)
SocialTwist Tell-a-Friend

Comments