Featured

'साहित्य गौरव' हेतु रचनाएं आमंत्रित हैं.


नमस्कार,साथियों निम्बाहेड़ा(चित्तौड़गढ़) के सृजनधर्मी युवा नरेश मेनारिया के संपादन में पहले ,विद्या,विद्यार्थी एवं विद्यालय', 'मेवाड़ गौरव','काव्य गौरव' आदि पत्रिकाओं के अंक प्रकाशित हो चुके है.जिनकी इस इलाके में पर्याप्त चर्चा रही है. अबकी बार भी शैक्षणिक एवं साहित्यिक अंक 'साहित्य गौरव' के नाम से एक पुस्तक का प्रकाशन मई 2012 में होने जा रहा है.नरेश,शिक्षा जगत में अध्यापकी करने के साथ ही ज्योतिष,वास्तु और संगीत के इलाके में भी बहुत प्रतिभा संपन्न  व्यक्तित्व साबित हुए हैं.पूरे उत्सव भाव से काम करने वाले नरेश को हम अगर कुछ सहयोग करेंगे तो साहित्य और संस्कृति के प्रति अपने सरोकारों को लेकर एक दायित्व को भी पूरा करेंगे.

आप अपने लिखे समाज-संस्कृति-शिक्षा से जुड़े आलेख और कवितायेँ इन्हें भेज सकते हैं.रचनाओं के साथ रचनाकार का उनके मौलिक और अप्रकाशित होने का प्रमाण भी भेजें.रचनाएं कृतिदेव नामक हिन्दी फॉण्ट में भेजेंगे तो सुविधा रहेगी.साथ ही एक फोटो और छोटा सा परिचय भेजिएगा.रचनाएं इस ई-मेल musicteacher2011@gmail.com पते पर भेजिएगा.रचनाएं भेजने की अंतिम तारीख पचीस अप्रैल.,2012 रहेगी.बाकी जानकारी हेतु मोबाईल-09929388147 पर या फेसबुक पर संपर्क कर सकते हैं.डाक से भेजने वाले साथी (माणिक,डी-39,कुम्भा नगर,चित्तौड़गढ़ पर भेजें)चयनित रूप से प्रकाशित रचनाकारों को पुस्तक की दो प्रतियां भेजने का वादा निभाएंगे.-माणिक

Comments