Featured

साहित्यकार दुलाराम सहारण को साहित्य गौरव सम्मान


चूरू, 4 मार्च। 
जिले के भाड़ंग गांव में जन्मे युवा साहित्यकार दुलाराम सहारण को तारानगर के इंद्रलोक भवन में रविवार को आयोजित समारोह में अपणायत संस्थान की ओर से साहित्य गौरव सम्मान दिया गया। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्याम महर्षि, वरिष्ठ साहित्यकार बैजनाथ पंवार, डॉ रामकुमार घोटड़ एवं अन्य अतिथियों ने सहारण को साफा, शॉल, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर महर्षि ने कहा कि दुलाराम सहारण के राजस्थानी कहानी संग्रह ‘पीड़’ पर केंद्रीय साहित्य अकादमी का पहला युवा पुरस्कार घोषित किया गया है, यह हम सबके लिए गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस छोटी सी उम्र में न केवल दुलाराम ने स्वयं को एक सृजनधर्मी के रूप में स्थापित किया है, अपितु क्षेत्र में राजस्थानी के लिए एक जबर्दस्त माहौल तैयार करते हुए युवा लेखकों की एक टीम तैयार की है। यह टीम आने वाले दिनों में राजस्थानी के साहित्य भंडार को समृ़द्ध करेगी। उन्होंने दुलाराम से कहा कि प्रत्येक सम्मान व पुरस्कार के साथ सृजनधर्मी की जिम्मेदारी भी बढ जाती है। प्रत्येक स्तर पर उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने का प्रयास करें। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार भंवर सिंह  सामौर, सत्यनारायण इंदौरिया, बनवारी लाल खामोश, शंकर झकनाड़िया, रवि पुरोहित, सत्यदीप, विश्वनाथ भाटी, किशोर निर्वाण, बुधमल हंसावत, परमेश्वर प्रजापत, देवकरण जोशी सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार मौजूद थे। 

Comments