चित्तौड़गढ़
राजेन्द्र शंकर भट्ट |
नगर के मीरा स्मृति संस्थान द्वारा आगामी अठाईस फरवरी सन दो हज़ार बारह के दिन नगर के ही चंद्रलोक टॉकीज के पास स्थित लव-कुश उद्यान में एक आयोजन किया जा रहा है जहाँ राजस्थान के जाने-माने लेखक राजेन्द्र शंकर भट्ट का उदबोधन होगा.मंगलवार शाम छ: बजे होने वाले इस आयोजन में संभागी 'चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मिनी विषयक साहित्य एवं इतिहास' जैसे विषय पर व्याख्यान सुन सकेंगे.राजेन्द्र शंकर भट्ट राजस्थान सूचना और जनसंपर्क विभाग में पूर्व निदेशक हैं और साहित्य सम्मलेन प्रयाग के भी पूर्व अध्यक्ष हैं.उन्होंने
चित्तौड़गढ़ के इतिहास को लेकर अनेक ग्रन्थ लिखे हैं.आयोजन आमंत्रित श्रोताओं के लिए रखा गया है .गौरतलब है की भट्ट जी को इस साल के महाराणा मेवाड़ अलंकरण में से महाराणा कुम्भा सम्मान से नवाजा जा रहा है.
Comments