Featured

डॉ. सत्यनारायण व्यास का एकल काव्य पाठ चित्तौड़ में


'बनास' जैसी साहित्यिक पत्रिका निकालने वाली चित्तौड़गढ़ की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था 'संभावना' के बेनर तले बहुत लम्बे समय बाद आगामी चार मार्च को शाम तीन बजे हमारे नगर के हिन्दी लेखक ,समालोचक और अपनी माटी वेबपत्रिका के सलाहकार डॉ. सत्यनारायण व्यास का एकल काव्य पाठ आयोजित किया जा रहा है.संस्था से जुड़े साथी डॉ. कनक जैन ने बताया कि ये संघोष्टी नगर में डाईट रोड स्थित पहल संस्थान के सभागार में होगी.बिना किसी औपचारिकता के आयोज्य इस कार्यक्रम को लेकर सभी लिखने पढ़ने वालों में उत्साह है.यदा-कदा डॉ. सत्यनारायण के व्यंग्य बाण सुनने वाले श्रोताओं को इस आयोजन में एकमुश्त उनकी बातें और कवितायेँ सुनने को मिलगी.और खासकर वे कवितायेँ जो उन्होंने अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद लिखी है.

इसी अवसर पर उनके पूर्व प्रकाशित कविता संग्रह 'असमाप्त यात्रा' और 'देह के  उजाले में' पर युवा सृजनकर्मी और शिक्षा में नवाचार के प्रखर चिन्तक डॉ. राजेंद्र सिंघवी समीक्षा पाठ करेंगे.डॉ. कनक जैन भी उनके साथ के अब तक के जुड़ाव पर दृष्टिपात करेंगे.इस मौके पर उनकी बेटी डॉ. रेणु व्यास भी 'एक बेटी की नज़र में साहित्यकार पिता' जैसे विषय पर अपनी बात कहेगी.हमारे हमविचार साथियों के बीच चर्चा है कि इस तरह का आयोजन बहुत लम्बे समय बाद होगा.खुला आमंत्रण है.जो भी रुचिशील हो पधारें

Comments