Featured

कवि रघुविन्द्र यादव राजस्थान में सम्मानित



-दोहासंग्रह नागफनी के फूल के लिए मिला सम्मान
राजस्थान के लालसोट में कवि रघुविन्द्र यादव को सम्मानित करते राजस्थान के
सहकारिता और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री परसादी लाल मीणा

नारनौल के गाँव नीरपुर निवासी कवि रघुविन्द्र यादव को उनके दोहा संग्रह ‘नागफनी के फूल’ के लिए लालसोट जिला दौसा (राजस्थान) की साहित्यिक संस्था अनुराग सेवा संस्थान ने 2011 का ‘स्वर्गीय श्यामसुन्दर ढण्ड स्मृति सम्मान’ प्रदान किया है। श्री यादव को यह सम्मान 8 जनवरी रविवार को लालसोट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के सहकारिता तथा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदान किया। सम्मान में शाल, स्मृति-चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र और श्रीफल के अलावा 1100 रुपये नकद प्रदान किए गए। समारोह में राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार तारादत्त निर्विरोध, ब्रजभाषा अकादमी के पूर्व निदेशक, गोपाल प्रसाद मुद्गिल, साहित्यकार रामकृष्ण शर्मा, राजेन्द्र यादव आजाद, सियाराम शर्मा, पुरूषोत्तम जोशी सहित राजस्थान प्रदेश के अनेक कलमकार और गणमान्य लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेन्द्रगढ़ में कार्यरत रघुविन्द्र यादव की कुल छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे प्रदेश की प्रमुख साहित्यिक पत्रिका ‘बाबूजी का भारतमित्र’ का तीन साल से संपादन कर रहे हैं। उनका दोहा संग्रह नागफनी के फूल वर्ष 2011 में प्रकाशित हुआ था जिसे ये सम्मान मिला है। श्री यादव को सितम्बर, 2011 मेें रेवाड़ी में बाबू बालमुकुन्द गुप्त पुरस्कार प्रदान किया गया था। 

Comments