Featured

12 वाँ राष्ट्रीय समता लेखक सम्मेलन का प्रारूप

उदयपुर। 
राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार तीन दिवसीय 12 वाँ राष्ट्रीय समता लेखक सम्मेलन के मुख्य अतिथि होगें व भवानी शंकर गर्ग सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे तथा अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष साहित्यकार और महावीर समता संदेश के स्थम्भ लेखक वेद व्यास होंगे। यह सम्मेलन महावीर समता संदेश, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, भारतीय सांस्कृतिक परिषद भारत सरकार नई दिल्ली, ज.रा.ना. राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय अलर्ट संस्थान, कासा संस्थान व डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 27 जनवरी 2012 को ज.रा.ना. राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर परिसर में कम्प्यूटर एवं तकनीकी संकाय के सभाकक्ष में होगा।

राष्ट्रीय समता लेखक सम्मेलन के आयोजन सचिव प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया ने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु कई साहित्यकारों ने स्वीकृति दे दी है। वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व सांसद डॉ. रत्नाकर पाण्डे, पूर्व कपड़ा मंत्री एवं सांसद हुकमदेव, नारायण यादव, राजस्थान साहित्य राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के अध्यक्ष साहित्यकार प्रो. सुरेन्द्र उपाध्याय साहित्यकार कवि एवं पूर्व प्रवर निदेशक दूरदर्शन श्री आर.के. शर्मा (उदभ्रान्त) डॉ. शान्तिलाल कोठारी नागपुर, डॉ. ब्रजेश लखनऊ, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद दिल्ली के कार्यक्रम निदेशक (हिन्दी) व ‘‘गंगनाचल’’ पत्रिका के सम्पादक डॉ. अजय गुप्ता, युद्धरत आम आदमी की सम्पादक एवं पूर्व विधायक श्रीमती रमणिका गुप्ता दिल्ली, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आजम खां जयपुर, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजकर्मी सुरेश पण्डित अलवर, राजाराम भादू जयपुर, छत्तीसगढ़ मड़ई, के सम्पादक कालीचरण यादव विलासपुर, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्रो. राजीव गुप्ता, बरनाला पंजाब से आर.के. यादव, प्रवासी दुनिया के अनिल जोशी, प्रवासी संसार के राकेश पाण्डे भारतीय विदेश सेवा से सेवा निवृत नारायण कुमार, दिल्ली हिन्दी साहित्य अकादमी के संजीव सक्सेना, पूर्व सांसद पं. रामकिशन शर्मा भरतपूर, मुल्तई (मध्यप्रदेश) के पूर्व विधायक व किसान नेता डॉ. सुनिलम् आगरा से प्रो. उन्नीसिंह कोटा से पत्रकार दुर्गाशंकर गहलोत भीलवाड़ा से साहित्यांचल पत्रिका के सम्पादक सत्यनारायण व्यास चित्तौड़ से डॉ. हस्तीमल कोठारी, नाथद्वारा से डॉ. धर्मचन्द मेहता की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। 

महावीर समता संदेश के प्रधान सम्पादक हिम्मत सेठ ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 27 जनवरी 2012 को ज.रा.ना. राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में होगा तथा हांसिये पर धकेली जा रही जनसंस्कृति और मुख्य धारा की बाजारू संस्कृति का सत्र डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट विधाभवन ऑडिटियोरियम देवाली में सायं 6.00 बजे से प्रारम्भ होगा। दूसरे दिन के कार्यक्रम कांसा संस्थान में सम्पन्न होगे। सम्मेलन के इस अवसर पर स्व. पं. जनार्दन राय नागर का मरणोपरान्त व वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजकर्मी डॉ. रत्नाकर पाण्डे का राष्ट्रीय समता सम्मान से नवाजा जायेगा। पं. जनार्दन राय नागर का सम्मान उनके वरिष्ठ पुत्र राजस्थान विद्यापीठ के कुल प्रमुख प्रफुल्ल नागर को प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही सम्मेलन का समापन समारोह 29 जनवरी 2012 गोगुन्दा पंचायत समिति के चाटीयां खेड़ी गांव के अलर्ट संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सम्मपन होगा। समापन समारोह में खेल, युवा एवं श्रम राज्यमंत्री माननीय मांगीलाल जी गरासिया ने मुख्य अतिथि बनने की स्वीकृति भी दे दी है।


(हिम्मत सेठ)
प्रधान सम्पादक

Comments