Featured

'छवि सम्वाद' में रू-ब-रू होंगे अभिनेता राजीव वर्मा


भोपाल
सृजनधर्मियों की लोकप्रिय आत्मकथ्य व्याख्यानमाला 'छवि सम्वाद' की नौवीं कड़ी के अंतर्गत ३१ दिसंबर शाम ६ बजे एल.बी.टी. सभागार श्यामला हिल्स   में रंगमंच और सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजीव वर्मा अपनी कला यात्रा के अनुभव साझा करेंगे. इस अवसर पर वनमाली सृजन पीठ की प्रतिष्ठित पत्रिका 'रंग सम्वाद' के नवीन अंक का लोकार्पण भी किया जायेगा. नाटय समूह रंग विदूषक, संस्कृतिक पत्रिका  कला समय और रंगश्री लिटिल बेले ट्रूप द्वारा आयोजित इस आत्मीय प्रसंग में राजीवजी के उल्लेखनीय  कलात्मक अवदान और उपलब्धियों के लिए विशेष अभिनन्दन भी किया जायेगा.कला समय के संपादक विनय उपाध्याय के अनुसार पूर्व में गुल्वर्धन, पंडित रामलाल, इकबाल मजीद, सुरेश चौधरी, विजय दिन्दोरकर, पापिया दासगुप्ता,जयंत देशमुख, आलोक चटर्जी आदि के व्याखान हो चुके है. 

सूचना स्त्रोत-

विनय उपाध्याय
('कला समय' जैसी गहरी जड़ों वाली कलावादी पत्रिका के साथ ही हालिया प्रकाशन से पाठकों के बीच सार्थक संवाद करती हुई रंगमंच की पड़ताल करती पत्रिका ' रंग संवाद' के सम्पादक हैं.भोपाल में रहते हुए देशभर में कला समीक्षक और जानकार उदघोषक के रूप में जाने जाते हैं.)
एमएक्स-135,ई-7 अरेरा कालोनी
भोपाल-462016
मोबाइल-9826392428

vinay.srujan@gmail.com

Comments