मुक्तिबोध राष्ट्रीय नाट्य समारोह मुक्तिबोध जयंती 13 नवंबर से रंगमंदिर,
रायपुर में होने जा रहा है । इप्टा के श्री सुभाष मिश्रा के प्रयास से
अच्छी खबर यह है कि इसका उद्घाटन प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं फिल्म पटकथा लेखक
अशोक मिश्र करेंगे। दिल्ली के प्रसिद्ध रंगकर्मी त्रिपुरारी शर्मा को स्व.
कुमुद देवरस की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दि...या
जाएगा। इसके तहत त्रिपुरारी को 21000 रुपए की राशि दी जाएगी। इस तारतम्य
में हिंदी रंगमंच के साप्ताहिक सरोकार और बदलता यथार्थ विषय पर गोष्ठी 13
नवंबर को दिल्ली के प्रवीण कुमार गंजन मुक्तिबोध की कहानी समझौता का मंचन,
रूप अरूप का मंचन त्रिपुरारी शर्मा करेंगी। 14 को अरविंद गौड़ अंबेडकर और
गांधी एवं प्रबीर गुहा घर वापसी का गीत का मंचन करेंगे। 15 को अजय कुमार
परसाई की कहानी एक लड़की पांच दिवाने के बहाने एवं केजी द्विवेदी बस इतना
सा ख्वाब है का मंचन करेंगे।
Comments