Featured

बिहार प्रगतिशील लेखक संघ बिहार का 14 वाँ राज्य सम्मेलन


 बिहार प्रगतिशील लेखक संघ का 14 वाँ राज्य सम्मेलन पूर्णिया

बिहार प्रगतिशील लेखक संघ की पूर्णिया इकाई के प्रस्ताव पर दिनांक 11 एवं 12 फरवरी (रविवार)
को बिहार प्रगतिशील लेखक संघ का 14 वाँ राज्य सम्मेलन पूर्णिया
 में संयोजित होने जा रहा है। जिसमें 
प्रलेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. नामवर सिंह, 
डा. खगेन्द्र ठाकुर, महासचिव प्रो. अली जावेद, 
समालोचक चौथीराम यादव
 सहित अन्य प्रतिष्ठित साहित्यकार भाग लेंगे।

 इस प्रान्तीय सम्मेलन की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु राज्य कार्यसमिति की 
एक आवश्यक बैठक दिनांक - 11 दिसम्बर 2011. रविवार को
 12 बजे से प्रान्तीय कार्यालय - 
केदार भवन (जनशक्ति परिसर, अमरनाथ रोड, पटना -1) में होगी। 
आप सादर आमंत्रित हैं। 


संपर्क: महासचिव (बिहार प्रलेस) मो.- 09471456304.

सूचना सौजन्य - अरविन्द श्रीवास्तव , मधेपुरा

Comments