Featured

पुस्तक 'मेरा रचना संसार' का विमोचन

इंदौर में अवध समाज की काव्य गोष्टी का कार्यक्रम पिछले २५ वर्षो से चल रहा हे | २ अक्टोबर को गाँधी जयंती पर "शामे -अवध " का आयोजन किया गया |मुख्य अतिथि  एकनाथ जी देशमुख की पुस्तक "मेरा रचना संसार " का विमोचन सभी मेम्बर ने मिलकर सामूहिक रूप से किया | इस अवसर पर देशमुख को सम्मान सन्देश भी भेट किया गया व् वाचन भी किया गया | इस अवसर पर जाने माने कवियों ने कविता पाठ किया |  भेरव फर्क्या ने मालवी में "रामप्यारी की दुग्दुगी " पड़ी | राजेश भंडारी "बाबु" ने   " रावण दादा थारे कलयुग को सतसत प्रणाम " पड़ी|  अशोक द्ववेदी ने गीत प्रस्तुत किया | 

Comments