माउन्ट आबू
रंगमंच
और ललित
कलाओं की
स्थापित पत्रिका
'रंग सम्वाद'
को राष्ट्रीय
हिंदी अकादमी(कोलकाता) द्वारा
माउन्ट आबू
में आयोजित
२४ वें
राष्ट्रीय अधिवेशन में विशेष राजभाषा
शील्ड पुरस्कार
से सम्मानित
किया गया.
वनमाली सृजन
पीठ भोपाल
द्वारा प्रकाशित
इस पत्रिका
के सम्पादक
वरिष्ठ कला
आलोचक विनय
उपाध्याय को
यह सम्मान
लोक सभा
के महामहिम उपाध्यक्ष श्री
करिया मुंडा
ने भेंट
किया. इस
अवसर पर
आंध्रप्रदेश के काबिना मंत्री तथा
प्रसिध्ध हिंदी
सेवी श्री
वाय. लक्छमीप्रसाद,
हिंदी अकादमी
के मानद
अध्यक्ष
डा.रत्नाकर पाण्डेय और जाने
माने साहित्यकार
डा. स्वदेश
दीपक सहित
भारत के
विभिन्न राज्यों
के अनेक
हिंदी अधिकारी,रचनाकारों ने
शिरकत की.
अधिवेशन में कंप्यूटर
संस्थान आईसेक्ट
के प्रकाशनों
के स्टाल
को भी
श्रेष्ठ प्रस्तुति
के लिए
पुरस्कृत किया
गया जिसे
संस्थान की
ओर से
रवीन्द्र जैन
और मोहन
सगोरिया ने
प्राप्त किया.
इस अवसर
पर आयोजित
परिसंवाद में
श्री विनय
उपाध्याय, मोहन सगोरिया और रवीन्द्र
जैन ने
सूचना संचार
के इस मौजूदा
दौर में
हिंदी की
चुनौतियों और चिताओं पर एकाग्र
अपने आलेखों
का पाठ
किया.आईसेक्ट
के महानिदेशक
तथा कवि-कथाकार श्री
संतोष चौबे
ने इन
उपलब्धियों पर प्रतिभागियों को बधाई
दी है.
Comments