Featured

सी.केड सोल्यूशन का उदघाटन


चित्तौड़गढ़ .
नगर के पन्नाधाय सेतुमार्ग पर बने विशाल कोम्प्लेक्श में : अक्तूबर को दोपहर बारह बजे सी. केड सोल्यूशन का उदघाटन हुआ.नगर के इस तकनिकी प्रतिष्ठान के इस आगाज़ पर मुख्य अथिति मेवाड़ एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव गोविन्द गदिया,विशिष्ट अथिति कालूलाल कुमावत सहित अन्य गणमान्य लोगों में सेवानिवृत उप शिक्षा निदेशक डॉ. श्याम सिंह मंडलिया,उद्योगपति कैलाश तोषनीवाल,कवि अमृत 'वाणी',संस्कृतिकर्मी माणिक,भरत जागेटिया,गोपाल पुरोहित,उमेश अजमेरा सहित कई लोग मौजूद थे.इस अवसर पर चन्द्र शेखर चंगेरिया द्वारा रचित ऑटो केड से जुड़ी एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया.सांवलिया क्रीएशन सोसाइटी और श्री सांवलिया शिक्षा शोध एवं युवा उत्थान संस्थान के इस संयुक्त उपक्रम की इससे पूर्व ही  दो अन्य शाखाएं उदयपुर और भीलवाड़ा में संचालित की जा रही है.संस्थान के निदेशक चन्द्रशेखर चंगेरिया और अध्यक्ष पी.एस.चंद्रावत ने संयुक्त बयान में बताया कि ये संस्थान युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के इंजिनीयरिंग क्षेत्र में आर्कीटेक्चर,सिविल,मेकेनिकल,इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में ऑटो केड के ज़रिए शिक्षा के कई अवसर मिल सकेंगे .

Comments