Featured

डा.विजय बहादुर को भारती पुरस्कार

भोपाल. 
आधुनिक हिंदी के विकास में अपनी सृजनात्मक आलोचना से उल्लेखनीय योगदान करने  वाले प्रख्यात  लेखक डा. विजय बहादुर सिंह का  केन्द्रीय हिंदी संस्थान आगरा ने साहित्य के सुब्रमण्यम भारती पुरस्कार के लिए चयन किया है.उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के गाँव जयमलपुर के किसान परिवार में जन्मे श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा पाने के बाद इसी राज्य को अपनी साहित्यिक कर्मभूमि बनाया. महाविध्यालयीं अध्यापन सेवा से निवृत्त विजय बहादुर ने हिंदी संसार को कविता, आलोचना और निबंधो की अनेक महत्वपूर्ण कृतियाँ दी हैजिनमे प्रसाद, निराला और पन्त ,नागार्जुन का रचना संसार,कविता और संवेदना,महादेवी के काव्य का नेपथ्य,मौसम की चिठ्ठी, पतझर की बांसुरी,शब्द जिन्हें भूल गयी भाषा के अलावा भवानीप्रसाद मिश्र, दुष्यंत कुमार और नन्द दुलारी  वाजपेयी पर केन्द्रित रचनावलियां प्रमुख है. श्री सिंह भारतीय भाषा  परिषद् कोलकाता के निदेशक भी रह चुके है.

विनय उपाध्याय
वरिष्ठ उदघोषक ,
भोपाल 

Comments