Featured

स्वास्थ्य के सामाजिक नियामक पर विश्व सम्मेलन रियो डि जेनरियो में


चित्तौडगढ
ब्राजील के प्रमुख शहर रियो डि जेनरियो में 19 से 21 अक्टुबर 2011 तक स्वास्थ्य के सामाजिक नियामक पर होने वाले विश्व सम्मेलन मे भाग लेने के लिए प्रयास संस्था चित्त्तौड़ के सचिव और जन स्वास्थ्य अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजन डॉ. नरेन्द्र गुप्ता को आंमत्रित किया है। ब्राजील सरकार के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित इस विश्व सम्मेलन में 105 सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

भारतीय प्रतिनिधी दल का नेतृत्व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद करेंगे। तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के नियामकों कि स्थिति का गहन विश्लेषण किया जाकर भविष्य कि रणनिती तय करने के लिए वैश्विक सामुहिक पहल कि रूप रेखा बनायी जाएगी। डॉ. गुप्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16 अक्टुबर को भारत से रवाना होंगे और 23 अक्टुबर को लौटेंगे। सम्मेलन के सत्र ‘‘वैकल्पिक विश्व  स्वास्थ्य रिपोर्ट तृतीय के प्रसारण’’ के लिए आयोजित कार्यशाला में व्याख्यान देंगे।

रामेश्वर शर्मा,प्रयास प्रबधंक 



Comments