Featured

चित्तौड़ की चिठ्ठी-5 अक्टूबर

चित्तौड़गढ़,  5 अक्टूबर। 
स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर 12 से 18 अक्टूबर तक राज्य के 13 जिलों के आशार्थियों के लिये होने वाली भारतीय वायुसेना भर्ती रेली के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर उपखंड मजिस्ट्रेट, चित्तौडगढ को  ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा कार्यपालकमजिस्ट्रेट ;तहसीलदारद्ध चित्तौडगढ को  सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त  किया है. जिले के राजस्व अधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों संग जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक 20 अक्टूबर को आयोजित होगी।अतिरिक्त जिला कलक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे तथा राजस्व अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक दोपहर 2.30 बजे डी0 आर0डी0ए0 सभाकक्षा में आयोजित होगी।


जल संसाधन विभाग खंड द्वितीय, चित्तौडगढ के प्रस्तावानुसार अत्यधिक वर्षा के कारण खंड की नहरों व सडकों की तात्कालिक मरम्मत हेतु उपखंड स्तरीय कमेटी की अभिशंषा पर जिला कलक्टर ने 31 लाख रु0 की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। आदेशानुसार बस्सी बांध की दुवावा चेन व साईफन चेन के रेस्टोरेशन कार्य हेतु 20 लाख रु0, बस्सी बांध की मेघपुरा माइनर चेन व बल्दरखा माइनर के रेस्टोरेशन कार्य तथा  एप्रोच रोड बस्सी डेम रेस्टोरेशन कार्य हेतु 3- 3 लाख रु0 सहित मोडीया महादेव से डेम साइट एप्रोच रोड रेस्टोरेशन कार्य हेतु 5 लाख रु0 की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।  
जिला कलक्टर रवि जैन के निर्देश परा उपखंड अधिकारी जगदीश चन्द्र हेड़ा तथा जिला रोजगार अधिकारी आलोक शुक्ला द्वारा बुधवार प्रातः 5 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें 12 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। उपखंड अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना अभियंता राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सेगवा कार्यालय में वरिष्ठ परियोजना अभियंता ए0के0माथुर, क0ले0 डी0एन0 शर्मा, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक कार्यालय में भूजल वैज्ञानिक अशोक भण्डारी, कार्यालय सहायक राजेन्द्र उपाध्याय, क0लि0. केदार हर्ष, ड्राईवर  नारायण माली, सहायक अभियंता भूजल विभाग कार्यालय में क0लि0 दलपतसिंह , बोरर करणसिंह , ड्राईवर  कोजाराम व देवीलाल तथा कृषि विज्ञान केन्द्र में विषय विशेषज्ञ डा0 नवाब सिंह व क0लि0 वाई के ओझा अनुपस्थित पाये गये।

जिला कलक्टर रवि जैन ने, राज्य सरकार द्वारा हाल ही लागू की गई मुख्यमंत्री बी0पी0एल0 आवास योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की प्रभावी क्रियान्वित सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को इन योजनाओं का व्यापर प्रचार-प्रसार करने तथा प्रभावी माॅनीटरिंग के साथ-साथ प्रति सप्ताह इनकी समीक्षा करने के निर्देश प्रदान किये है।जिला कलक्टर ने इन योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता को समय पर उपलब्ध कराने हेतु उपखंड अधिकारियों को अपने पाक्षिक निरीक्षण के साथ इन योजनाओं का भी निरीक्षण करने तथा योजनावार उनके द्वारा किये जा रहे विशेष प्रयासों की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश भी दिये है।

प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्री कार्यक्रम सम्बंधी त्रैमासिक समीक्षा बैठक 13 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी.15 सूत्री कार्यक्रम के प्रभारी लियाकतअली सोरगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में सितम्बर 2011 तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।उपखंड अधिकारी चित्तौडगढ द्वारा उपखंड क्षेत्र में अक्टूबर माह में चार रात्रि चैपालें आयोजित की जायेगी। उपखंड अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को कश्मोर, 13 अक्टूबर को धोसुण्डी, 17 अक्टूबर को नेतावल गढ पाछली तथा 24 अक्टूबर को ओछडी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चैपाल आयोजित कर जन सुनवाई की जायेगी तथा ग्रामीण की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा।

जिला अंधता निवारण कमेटी तथा कन्हैयालाल हीरावत चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जोगणिया माताजी में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 अक्टूबर को किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में कोटा के डा0 सुधीर गुप्ता द्वारा बिना टांके का नेत्र आपरेशन कर लैन्स लगाये जायेंगे। रोगी तथा अटेंडेंट को भोजन एवं आवास सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। बहिरंग रोगियों को भी उपलब्ध दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जायेगी। रोगी भोजन हेत थाली, कटोरी, लौटा साथ लेकर आए। रोगी स्नान कर साफ कपडे पहनकर तथा महिला रोगी अपना सिर धोकर आये। चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर 12 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली वायुसेना भर्ती रैली की विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बंध में तैयारी बैठक का आयोजन 10 अक्टूबर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट््रेट समिति कक्ष में किया जायेगा। 

Comments