Featured

खबरें चित्तौड़ की-23 सितम्बर,2011

चित्तौड़गढ़
संसदीय सचिव (सम्बद्ध चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) दिलीप चौधरी 23 सितम्बर को चित्तौड़गढ़ आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे बांसवाड़ा से कार द्वारा प्रस्थान दोपहर 3 बजे चित्तौड़गढ़ आयेंगे तथा सायं 4 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम चित्तौड़गढ़ में करने के बाद वे 24 सितम्बर को दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लोक निर्माण विभाग खण्ड चित्तौड़गढ़ के क्षेत्रा में आने वाली सड़कों के अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने पर तात्कालिक मरम्मत हेतु पचास लाख पचास हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।जिला कलक्टर रवि जैन ने आदेश जारी कर लोक निर्माण विभाग चित्तौड़गढ़ क्षेत्रा की 10 सड़कों की मरम्मत हेतु यह राशि स्वीकृत की है ये कार्य  कार्यपालक इंजीनियर लोक निर्माण विभाग चित्तौड़गढ़ के माध्यम से करवाये जाएंगे।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जिले के अल्पसंख्यकों हेतु विभिन्न ऋण योजनाएं चलाई जा रही है। जिनके तहत न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली शोरगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक ऋण तीन प्रतिशत ब्याज दर पर, महिला स्वयं सहायता समूह एवं जोइन्ट लाईबलिटिज ग्रुप को छः प्रतिशत ब्याज दर पर, ट्रेंड वर्किंग इन्टरप्राईजेज को टर्म लोन 6 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा अन्य व्यवसायों हेतु भी छः प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। निर्धारित प्रात्राता रखने वाले व्यक्ति अपने आवेदन पत्रा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को 14 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

आपदा राहत कोष में दो हजार रूपये स्वीकृत
झामुनिया की ढाणी तहसील रावतभाटा निवासी मोतीलाल पिता चतरा गुर्जर की झौंपड़ी आग लगने से नष्ट होने पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार रावतभाटा की अनुशंषा पर मोतीलाल को आपदा राहत कोष से दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी तथा चिकित्सा सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक 26 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में श्रीसांवलियाजी चिकित्सालय में आयोजित होगी।
गाईड प्रशिक्षण जारी
पर्यटन विभाग द्वारा गाईड प्रशिक्षण के तहत दूसरे बैंच के 46 आशार्थियों को गाईड प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यटन अधिकारी भंवरलाल साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के तृतीय दिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली शोरगर एवं मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने आशार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मुगलकालीन शिल्पकला व मुगल शासकों के इतिहास के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने चित्तौड़गढ़ के इतिहास की रोचक जानकारी देते हुए चलफिर शाह, दिवाना शाह एवं नौगजा पीर सा. के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह प्रशिक्षण 30 सितम्बर तक जारी रहेगा।

अरनियापंथ में रात्रि चौपाल अब 22 को
उपखण्ड क्षेत्रा के अरनियापंथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 29 सितम्बर को आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल अब 22 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी ने दी।

शिक्षकों हेतु निबन्ध प्रतियोगिता की प्रविष्ठियां 10 अक्टूबर तक आमंत्रित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था डाईट द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों हेतु ‘निजी विद्यालय की ओर अभिभावकों का रूझान’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।प्रधानाचार्य डाईट से प्राप्त जानकारी के अनुसार निबंध प्रतियोगिता में जिले के प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक भाग ले सकेंगे। वे एक हजार शब्दों में हस्तलिखित अथवा टंकित प्रति सामान्य डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये जाएंगे।

Comments