Featured

चित्तौड़गढ़ में वायुसेना भर्ती रेली 12 से 17 अक्टूबर तक


चित्तौड़गढ़, 27 सितम्बर। 

भारतीय वायुसेना की ओर से, स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम में, 12 से 17 अक्टूबर तक एक बडी भर्ती रेली आयोजित की जायेगी। इस भर्ती रेली में 12 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमंद एवं उदयपुर के आशार्थी भाग ले सकेंगे। 15 अक्टूबर को अजमेर, बांरा, बून्दी, कोटा, पाली तथा सिरोही के आशार्थियों की भर्ती प्रारंभ होगी।कमांडिंग आफिसर, एयरमेन सलेक्शन सेंटर, जोधपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय अविवाहित युवक जिनका जन्म 1 जनवरी 1991 से 31 मार्च 1995 के मध्य हुआ हो आॅटो टेक्नीशियन, ग्राउण्ड टे्निंग इन्स्ट्क्टर तथा इण्डियन एयरफोर्स पुलिस पद के लिये रेली में सम्मिलित हो सकते है। आशार्थी को इण्टर मीडियेट, 10प्लस2 अथवा समकक्ष परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण या राजकीय मान्यता प्राप्त पाॅलिटेकनीक संस्थान से किसी भी विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिये। उन्हें शारीरिक दक्षता के मानदण्ड भी पूरे करने होंगे।आशार्थियों को लिखित परीक्षा पास करने पर अगले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा इन्टरव्यू लिया जायेगा। ट्ेनिंग के दौरान उन्हें 8550/- स्टाईपेंड दिया जायेगा तथा ट्रेनिंग समाप्ति पर पे-स्केल में न्यूनतम 16213/- वेतन दिया जायेगा। अन्य सुविधाएं भी नियमानुसार प्रदान की जायेगी।

रेली में भाग लेने वाले आशार्थी को सम्बंधित जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है जिसके लिये सक्षम अधिकारी का प्रमाणपत्रा व शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्रा प्रस्तुत करने होंगे। आशार्थियों को कोई आवेदन नहीं भरना है, रेली स्थल पर ही उन्हें आवेदनपत्रा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। सफल आशार्थियों की सूचि एयरमेन सलेक्शन सेन्टर, जोधपुर पर 31 जनवरी 2012 को चस्पा की जायेगी जिसकी एक प्रति जिला मजिस्ट्ेट, चित्तौडगढ को भी प्रेषित की जायेगी।

Comments