Featured

Sufi Singer Jamil Khan in Chittorgarh

नमस्कार
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ इकाई आपको हमारे आयोजन के लिए आमंत्रित कर रही हैं.आयोजन स्थल आज ही फाइनल हुए हैं तो हम आमंत्रण पत्र वक़्त की कमी के कारण प्रिंट नहीं करवा पा रहे हैं.कुछ कार्ड प्रिंट करवा सकें तो आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे.बहुत कम मगर रुचिशील युवा इस आन्दोलन को निस्वार्थ ढंग से संचालित कर रहे हैं.आशा है आप इन बच्चों का मन और उत्साह समझ सकेंगे.आप इस ई-कार्ड को ही हमारी मनुहार समझ पधारें.वक़्त हो तो आयोजन में पधारें हमें संबल मिलेगा.-सचिव,स्पिक मैके

Comments