प्रेस विज्ञप्ति
महेंद्र नंदकिशोर बने स्पिक मैके राज्य सचिव
चौथा इंटरनेशनल कन्वेंशन आईआईटी गुवाहटी में
चौथा इंटरनेशनल कन्वेंशन आईआईटी गुवाहटी में
चित्तौड़गढ़ 06 मार्च 2016
स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग के अनुसार आन्दोलन का चौथा इंटरनेशनल कन्वेंशन आगामी नौ से पंद्रह मई तक आईआईटी गुवाहटी में होगा। अधिवेशन में भाग लेने हेतु ऑनलाइन रजिष्ट्रेशन की अंतिम तारीख पंद्रह मार्च है। सोलह मार्च बाद कुल पंजीकृत साथियों को स्क्रीनिंग कर चयनित घोषित किया जाएगा। राष्ट्रीय सलाहकार माणिक के अनुसार चित्तौड़गढ़ से लगभग चालीस प्रतिभागी इकाई सहसचिव विनय शर्मा के निर्देशन में गुवाहाटी जाएंगे। अधिवेशन के उदघाटन सत्र में प्रसिद्द बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया और जानीमानी शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी शिरकत करेंगी।
शाहबाज पठान, सहसचिव, चित्तौड़गढ़ इकाई
Comments