Featured

प्रेस विज्ञप्ति महेंद्र नंदकिशोर बने स्पिक मैके राज्य सचिव

प्रेस विज्ञप्ति
महेंद्र नंदकिशोर बने स्पिक मैके राज्य सचिव
चौथा इंटरनेशनल कन्वेंशन आईआईटी गुवाहटी में

चित्तौड़गढ़ 06 मार्च 2016

स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग के अनुसार आन्दोलन का चौथा इंटरनेशनल कन्वेंशन आगामी नौ से पंद्रह मई तक आईआईटी गुवाहटी में होगा। अधिवेशन में भाग लेने हेतु ऑनलाइन रजिष्ट्रेशन की अंतिम तारीख पंद्रह मार्च है। सोलह मार्च बाद कुल पंजीकृत साथियों को स्क्रीनिंग कर चयनित घोषित किया जाएगा। राष्ट्रीय सलाहकार माणिक के अनुसार चित्तौड़गढ़ से लगभग चालीस प्रतिभागी इकाई सहसचिव विनय शर्मा के निर्देशन में गुवाहाटी जाएंगे। अधिवेशन के उदघाटन सत्र में प्रसिद्द बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया और जानीमानी शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी शिरकत करेंगी। 

इधर राष्ट्रीय सलाहकार कोटा के अशोक जैन के अनुसार राज्य समन्वयन हेतु चित्तौड़गढ़ के महेंद्र नंदकिशोर को राज्य सचिव मनोनीत किया है। विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के प्रोफ़ेसर महेंद्र अब दक्षिणी राजस्थान के तेरह जिलों का काम संभालेंगे। गौरतलब है कि इस जिम्मेदारी को पहले अनिरुद्ध निभा रहे थे जिनका हाल ही में सिविल सेवा में चयन हो चुका है।महेंद्र के सचिव बनने से स्थानीय इकाई के युवाओं में हर्ष है। नवमनोनित राज्य सचिव महेंद्र के अनुसार अप्रैल माह में फेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें बांसुरी वादक पंडित रोनू मजुमदार, कथक नृत्यांगना मालती श्याम, शहनाई वादक संजीव शंकर अश्वनी शंकर और भरतनाट्यम नृत्यांगना लक्ष्मी पार्थसारथी सहित कुछ शास्त्रीय गायक भी आएँगे

शाहबाज पठान, सहसचिव, चित्तौड़गढ़ इकाई

Comments