Featured

प्रेस विज्ञप्ति:तीस प्रतिभागी जाएंगे राष्ट्रीय अधिवेशन रुड़की में

प्रेस विज्ञप्ति
तीस प्रतिभागी जाएंगे राष्ट्रीय अधिवेशन रुड़की में
पोस्टर का विमोचन हुआ

दिल्ली, 25 नवम्बर 2015

स्पिक मैके की वर्षभर संचालित होने वाली गतिविधियों में वार्षिक शीतकालीन अधिवेशन आगामी तेरह से उन्नीस दिसंबर तक आईआईटी रुड़की में आयोज्य है। महोत्सव में चित्तौड़गढ़ से चयनित तीस प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस वार्षिक महोत्सव में सात दिन तक देश के नामी कलाकारों के बीच लगभग दो हजार बच्चे एक आश्रमनुमा जीवन जियेंगे और हमारी विभिन्न कलाओं को सुनेंगे, देखेंगे और सीखेंगे भी। चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा अधिवेशन हेतु चयनित सदस्यों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार शाम चित्तौड़ कॉलेज में आयोजित की गयी। 

बैठक की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. आर.के.दशोरा ने की।शुरुआती स्वागत सहसचिव विनय शर्मा ने किया वहीं कोषाध्यक्ष भगवती लाल सालवी और सहसचिव पूर्णिमा मेहता ने अपने बीते अधिवेशनों के अनुभव साझा किए।इस मौके पर सहसचिव शाहबाज पठान के निर्देशन में बने कन्वेंशन पोस्टर का विमोचन किया गया।सभा में ही इस  वित्तीय वर्ष की छ माही का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया।बैठक में तय सूची के अनुसार निम्बाहेड़ा के मेपल्स एज्युकेशन और चित्तौडगढ के विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के दस-दस विद्यार्थी रुड़की जायेंगे। दस का निर्देशन प्रो.महेंद्र नंदकिशोर और कॉलेज व्याख्याता प्रिया वासवानी करेंगे।प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए

चयनितों में जेपी भटनागर, मनीष कुमावत, शुभम बैरागी, शाहबाज पठान, ममता कुमावत, हरपिंदर सिंह, वर्षा दादवानी, रेणु तोषनीवाल, शोकिंदा धाकड़, कुबेर सिंह, देवेन्द्र डांगी, कृष्णा वैष्णव, रोचक व्यास, नेहा मेवानी, दीपाली, अर्जुन पटवा, चन्दा डांगी सहित निम्बाहेड़ा के कुछ विद्यार्थी शामिल हैं

विनय शर्मा,सह सचिव,चित्तौडगढ इकाई

Comments