Featured

प्रेस विज्ञप्ति राजस्थानी लोक गायन छ को

प्रेस विज्ञप्ति
राजस्थानी लोक गायन छ को
स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला

चित्तौड़गढ़ 5 अक्टूबर 2015

युवाओं में सांस्कृतिक जनजागरण के लिए संचालित गौर राजनैतिक छात्र आन्दोलन स्पिक मैके अब राजस्थानी लोक गायन और मणिपुरी लोक नृत्य पुंग चोलोम की प्रस्तुतियां आयोजित करेगा।राष्ट्रीय सलाहकार माणिक और चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ सलाहकार डॉ.ए.जैन  के अनुसार विरासत आयोजन की श्रृंखला में छ अक्टूबर दोपहर दो बजे बोजुन्दा स्थित विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में प्रसिद्द राजस्थानी लोक गायक बुन्दू खान लंगा और उनके आठ सदस्यों का दल अपनी प्रस्तुति देगा।राजस्थानी लोक और सूफी गीतों के इस कार्यक्रम में जजमानी परम्परा से चली रही लोक गायकी के पोषक लंगा जाति के कलाकार चित्तौड़गढ़ आयेंगे।संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त और लगभग सवा सौ बार विदेश जा चुके बुन्दू खान लंगा राजस्थान का हीरा है।आकाशवाणी के ए ग्रेड लोक गायक बुन्दू खान के साथ गायक सिकंदर खान, खड़ताल वादक मोहम्मद अली सोनू,  ढोलक वादक समंदर खान, सारंगी वादक आसीन खान और मोरचंग वादक हबीब खान शिरकत करेंगे।आयोजन की तैयारियां विजन कॉलेज निदेशक डॉ. साधना मंडलोई और प्रो.महेंद्र नंदकिशोर के निर्देशन में विद्यार्थी कर रहे हैं

आन्दोलन के सचिव सांवर जाट के कहा है कि चित्तौड़गढ़ में सात अक्टूबर को मणिपुरी लोक नृत्य पुंग चोलोम के सात कलाकार आयेंगे।पूर्वोत्तर भारत के इस प्रसिद्द और रोमांचित कर देने वाले नृत्य का पहला आयोजन आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ़ कॉलेज कपासन में वहाँ के निदेशक वासिम खान और समन्वयक नीमा खान के निर्देशन में सुबह दस बजे और दूसरा आयोजन मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के सचिव गोविन्द गदिया के संयोजन में दोपहर ढाई बजे मेवाड़ यूनिवर्सिटी होगा। गौरतलब है कि बुन्दू खान लंगा के लोक गायकी के आयोजन आठ अक्टूबर को भी चित्तौड़गढ़ में होने हैं


सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments