Featured

प्रेस विज्ञप्ति:लंगा गायकी से सतरंगी राजस्थान साकार हो उठा

प्रेस विज्ञप्ति
लंगा गायकी से सतरंगी राजस्थान साकार हो उठा
सात अक्टूबर को मणिपुरी लोक नृत्य होगा 
स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला

चित्तौड़गढ़ 6 अक्टूबर 2015

स्पिक मैके विरासत के आयोजनों में राजस्थानी लोक गायकी के लोकप्रिय कलाकार बुन्दू खान लंगा और उनके आठ सदस्यीय दल ने तब समा बाँध दिया जब विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में मंगलवार दोपहर हुए एक आयोजन में श्रोता नाच उठने पर मजबूर हुए। केसरिया बालम,निम्बुडा,रामसा पीर,कालबेलिया,दमादम और मस्त कलंदर  जैसे गीतों ने मन रोमांचित कर दिया।हमारे राजस्थान की लोक संस्कृति की यह छटा जी उठी और लगा कि हमारी विरासत कितनी सतरंगी और गौरवशाली है। संगीत नाटक अकादमी सम्मान से नवाजे जा चुके बुन्दू खान लंगा लगभग एक सौ तीस बार अपनी गायकी को लेकर विदेश यात्रा कर चुके हैं।श्रोताओं ने बरसों से चली आ रही जजमानी परम्परा की इस संगीत कला को जाना और समझाआकाशवाणी के ए ग्रेड लोक गायक बुन्दू खान के साथ गायक सिकंदर खान, खड़ताल वादक मोहम्मद अली सोनू,  ढोलक वादक समंदर खान, सारंगी वादक आसीन खान और मोरचंग वादक हबीब खान ने शिरकत की 

आयोजन के संयोजक स्पिक मैके सह सचिव शाबाज पठान के अनुसार कलाकारों का स्वागत और अभिन्दन दृष्टि एज्युकेशन सोसायटी के सचिव राजेन्द्र पारीक,कॉलेज निदेशक डॉ. साधना मंडलोई, कामरेड आनंद छीपा, भीष्म प्रताप, मनीष लम्ब, युवा फड़ चित्रकार दिलीप जोशी, सह सचिव पूर्णिमा ने किया। कार्यक्रम के सूत्रधार सुरेश कीर,वैशाली गंगवानी,वर्षा दादवानी,नजमुल हसन  और विनय थे। विजन कॉलेज के प्रो. महेंद्र नंदकिशोर ने मंच संचालन किया


स्पिक मैके अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग ने कहा कि बुधवार के दिन मणिपुरी लोक नृत्य पुंग चोलोम की प्रस्तुतियां होंगी गुरु एल. येमा सिंह के निर्देशन में सात कलाकार आयेंगे जिनमें तोम्बा सिंह,प्रेमानंद सिंह, रोमेंद्रो सिंह, रोजित सिंह, रोजर सिंह,भारत सिंह शामिल रहेंगे। सात अक्टूबर को होने वाली प्रस्तुतियों में सात कलाकार आयेंगे जो संकीर्तन परम्परा में अपनी पुंग बजायेंगे। इस कलाकारी में मार्शल आर्ट के भी दर्शन हो सकेंगे। मणिपुर की लोक संस्कृति को समझने के लिहाज से यह एक ख़ास लोक नृत्य है जिसे स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ में पहली बार आमंत्रित किया गया है। पूर्वोत्तर भारत के इस प्रसिद्द और रोमांचित कर देने वाले नृत्य का पहला आयोजन सुबह दस बजे आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ़ कॉलेज कपासन में होगा। संयोजन कॉलेज निदेशक वसिम खान, समन्वयक नीमा खान, आन्दोलन सचिव सांवर जाट, स्पिक मैके वरिष्ठ सदस्य डॉ. ओमप्रकाश सुखवाल करेंगे  चित्तौड़ कॉलेज के निदेशक विनय शर्मा के अनुसार दूसरा आयोजन गंगरार स्थित मेवाड़ विश्विद्यालय में दोपहर ढाई बजे होगा। 


सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments