Featured

प्रेस विज्ञप्ति :विरासत में अब दो दिन तक ध्रुपद गायन

प्रेस विज्ञप्ति 
विरासत में अब दो दिन तक ध्रुपद गायन
स्पिक मैके की विरासत-2015 आयोजन श्रृंखला  

चित्तौड़गढ़ 8 सितम्बर 2015

सोमबाला कुमार जी 
स्पिक मैके के राज्य सचिव अनिरुद्ध और चित्तौड़ इकाई सचिव सांवर जाट ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी एक अक्टूबर तक चलने वाली विरासत श्रृंखला में अब दो दिन तक ध्रुपद गायन की प्रस्तुतियां ही होंगी। बतौर गायिका इंदिरा कला विश्वविद्यालय,खैरागढ़ की प्रोफ़ेसर सोमबाला कुमार शिरकत करेंगी। सांवलिया मंदिर मंडल के सहयोग से होने वाले इन कार्यक्रमों में नौ सितबर सुबह दस बजे सूरजपोल स्थित आलोक स्कूल में और दोपहर साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में आयोजन होगा। तैयारियों को लेकर स्कूल प्राचार्या पुष्पा जोशी और कॉलेज निदेशक डॉ. साधना मंडलोई के निर्देशन में अध्यापकों और विद्यार्थियों की टीम काम कर रही हैं। इसी तरह दस सितम्बर को भी ध्रुपद गायन के दो आयोजन होंगे। सुबह पौने नौ बजे गांधी नगर स्थित विद्या निकेतन सेकंडरी स्कूल और दोपहर बारह बजे मण्डपिया स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्रस्तुतियां होंगी।छात्रों में हमारी सांस्कृतिक विरासत को लेकर प्रचार-प्रसार के साथ ही उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से संचालित स्पिक मैके के इन कार्यक्रमों का निर्देशन स्कूल प्रधानाध्यापक महेंद्र सिसोदिया और कॉलेज के प्राचार्य जेपी जोशी करेंगे

पृथ्वीराज कुमार  जी 
स्पिक मैके सहसचिव शाहबाज पठान के अनुसार सोमबला कुमार एक दशक पूर्व चित्तौड़ में गायन प्रस्तुत कर चुकी हैं। विरासत के तहत चित्तौड़ प्रवास पर आयी सोमबाला कुमार के साथ पखावज पर पृथ्वीराज कुमार संगत करेंगे।सोमबाला कुमार ने संगीत की शिक्षा डागर घराने के प्रसिद्द वीणा वादक ज़िया मोईनुद्दीन डागर से ली है।बीते बीस सालों से सोमबाला देश के तमाम बड़े मंचों और समारोहों में गा रहीं हैं। 

सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments