Featured

प्रेस विज्ञप्ति:सत्रह सितम्बर को होगा भरतनाट्यम

प्रेस विज्ञप्ति
सत्रह सितम्बर को होगा भरतनाट्यम
स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला

चित्तौड़गढ़ 16 सितम्बर 2015

बीते सैंतीस सालों से सांस्कृतिक जनजागरण के लिहाज से चल रहे आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई के अध्यक्ष डॉ.खुशवंत सिंह कंग ने कहा कि सत्रह सितम्बर को भरतनाट्यम नृत्य के दो आयोजन होंगे विरासत श्रृंखला के तहत इसमें विख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना रमा वैद्यानाथान अपनी प्रस्तुति देंगी उनके साथ संगतकार के तौर पर गायक के.वेंकटेश्वरन, मृन्दंगम वादक अरुण कुमार, बांसुरी वादक रजत प्रसन्ना शिरकत करेंगे। ईनाणी ग्रुप और  वंडर सीमेंट के सहयोग से आयोज्य कार्यक्रमों में गुरुवार सुबह नौ बजे ईनानी पब्लिक स्कूल,सेंथी में और दूसरा कार्यक्रम ग्यारह बजे पाटनी पब्लिक स्कूल,निम्बाहेड़ा में होगा। ईनाणी स्कूल निदेशक योगेश ईनाणी और पाटनी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वी.आर.पुरी के अनुसार आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और इन स्कूल में पहली बार होने वाली ऐसी शास्त्रीय प्रस्तुतियों को लेकर विद्यार्थियों काफी उत्साह है। 

संयोजन कर रहे स्पिक मैके सहसचिव विनय शर्मा और शाहबाज पठान ने बताया  कि रमा वैद्यनाथन आज देश की नामी और विदुषी नृत्यांगना हैं।पहले भी चित्तौड़गढ़ में कई बार आ चुकी वैद्यनाथन ने नृत्य की  शिक्षा प्रसिद्द गुरु सरोजा  वैद्यनाथन और यामिनी कृष्णामूर्ति से ली है।परम्परागत नियमों के साथ रहते हुए अपने नृत्य प्रदर्शन में नवाचार करने में माहिर रमा ने अपार सफलता और प्रसंशा पाई है।बीते पच्चीस सालों से भरतनाट्यम कर रही वैद्यनाथन ने लगभग पूरे विश्व में अपना नृत्य कौशल दिखाया है


सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments