Featured

प्रेस विज्ञप्ति:पुरुलिया छाऊ नृत्य के चार आयोजन होंगे चित्तौड़गढ़

प्रेस विज्ञप्ति
पुरुलिया छाऊ नृत्य के चार आयोजन होंगे चित्तौड़गढ़
स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला

चित्तौड़गढ़ 29 सितम्बर 2015

स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित की जा रही विरासत श्रृंखला में अब पश्चिमी बंगाल के लोक नृत्य पुरुलिया छाऊ नृत्य के कार्यक्रम होंगे।आन्दोलन की चित्तौड़ इकाई सचिव सांवर जाट और राष्ट्रीय सलाहकार माणिक के अनुसार तारापद रजक ग्रुप नामक दल के सोलह कलाकार जिले में चार प्रस्तुतियां देंगे।आदित्य सीमेंट,वेदांता,मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी और सेन्ट्रल अकादमी स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से हो रहे बंगाली लोक संस्कृति के आयोजनों को लेकर बहुत समय से विद्यार्थियों और दर्शकों में काफी उत्साह है।तीस सितम्बर बुधवार को पहली प्रस्तुति आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल,आदित्यपुरम के क्लब हॉल में सुबह साढ़े नौ बजे होगी जिसका संयोजन चित्तौड़ कॉलेज के निदेशक विनय शर्मा और स्कूल प्राचार्य आर.के.नायर करेंगे।दूसरा आयोजन दोपहर दो बजे मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में होगा जिसका संयोजन कॉलेज निदेशक एस.एल.सुथार और स्पिक मैके सह सचिव पूर्णिमा मेहता करेंगी।

तीसरी महत्वपूर्ण प्रस्तुति जिंक नगर स्थित एक्ज्युकेटिव क्लब में शाम साढ़े सात बजे होगी। यह आयोजन जिंक नगर के इम्पीरियल क्लब और एक्ज्युकेटिव क्लब की संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसका संयोजन इम्पीरियल क्लब सचिव जी.एन.एस.चौहान, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा,  एक्ज्युकेटिव क्लब के सचिव कैलाश चहांदे करेंगे। आयोजन में हिन्दुस्तान जिंक लोकेशन हेड राजेश कुंडू और यूनियन के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिंह राणावत  बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।एक अक्टूबर सुबह पौने नौ बजे छाऊ नृत्य का चौथा आयोजन सेंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगा जिसका संयोजन सह सचिव शाहबाज पठान और स्कूल प्राचार्य अश्लेश दशोरा करेंगे। 


सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments