Featured

प्रेस विज्ञप्ति पंडित शुभेन्द्र राव का सितार वादन अठाईस अगस्त को

प्रेस विज्ञप्ति 
पंडित शुभेन्द्र राव का सितार वादन अठाईस अगस्त को
स्पिक मैके की विरासत-2015 आयोजन श्रृंखला  

चित्तौड़गढ़ 27 अगस्त 2015

स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार अश्लेश दशोरा और बस्सी फोर्ट पेलेस के निदेशक कर्नल रणधीर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि विरासत का आगामी आयोजन अठाईस अगस्त शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे होगा। सेंथी स्थित सेन्ट्रल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होने वाले इस कार्यक्रम की समस्त तैयारियां स्थानीय विद्यार्थियों ने कर ली है। सितार वादन के क्षेत्र में प्रसिद्द भारत रत्न पंडित रविशंकर के शिष्य पंडित शुभेन्द्र राव चित्तौड़ आयेंगे।लगभग दस वर्ष पहले शुभेन्द्र राव चित्तौड़ आ चुके हैं।सन चौंसठ में मैसूर में जन्मे शुभेन्द्र आज देश के लब्धप्रतिष्ठित सितार वादक हैं।सितार वादक पिता और वीणा वादक माँ का सानिध्य ही इन्हें विरासत में मिल गया था।शुभेन्द्र राव ने अपनी पहली प्रस्तुति सन चौरासी में दी।दूरदर्शन और आकाशवाणी के ए श्रेणी के कलाकार शुभेन्द्र राव ने विश्वभर में सितार वादन का अपना कौशल दिखाया है

कार्यक्रम संयोजक शाहबाज पठान के अनुसार पंडित शुभेन्द्र राव के साथ तबला वादक ज़ुहेब अहमद खान संगत करेंगे। ज़ुहेब अज़रारा घराना से ताल्लुक रखते हैं। युवा तबला वादक ज़ुहेब ने संगीत की तालीम उस्ताद अकरम खान और उस्ताद हसमत अली खान से ली है।स्पिक मैके के यह सभी आयोजन प्रख्यात साहित्यकार भीष्म साहनी, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और गायिका वसुंधरा कोमकली की याद में किए जा रहे हैं। आयोजनों में प्रवेश एकदम निशुल्क है

सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments