Featured

प्रेस विज्ञप्ति: उड़िया संस्कृति से रू-ब-रू हुए विद्यार्थी

प्रेस विज्ञप्ति 
उड़िया संस्कृति से रू-ब-रू हुए विद्यार्थी
स्पिक मैके की विरासत-2015 आयोजन श्रृंखला  

चित्तौड़गढ़ 24 अगस्त 2015

सांस्कृतिक छात्र आन्दोलन स्पिक मैके की विरासत वाले आयोजन में बिता शुक्रवार और शनिवार ओडिसी डांस की प्रस्तुतियों के नाम रहा। जेके सीमेंट और श्री सांवलिया मंदिर मंडल के सहयोग से हुए कार्यक्रमों में प्रसिद्द नृत्यांगना विदुषी कविता द्विबेदी और उनके तीन संगतकारों ने निम्बाहेड़ा और मण्डपिया के कई विद्यार्थियों को उड़िया संस्कृति के विभिन्न आयाम से परिचित कराया।संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. आर.के.दशोरा ने बताया कि पहला आयोजन शुक्रवार रात आठ बजे जेके कोलोनी,निम्बाहेड़ा में हुआ और दूसरा आयोजन मण्डपिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार सुबह ग्यारह बजे हुआ। आयोजनों के समन्वयक जेपी भटनागर अनुसार कविता द्विबेदी ने शुरुआत सरवती वंदना से की और बाद में विभिन्न मुद्राओं के बहाने शास्त्रीय नृत्यों की बारीकियों पर दर्शकों से चर्चा की

समाजशास्त्र की विद्यार्थी रही कविता द्विबेदी ओडिसी ने नवरस पर अभिनय द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया। नृत्य सभा में उपस्थित रसिकों ने भी कलाकार और वाद्य यंत्रों पर बजती हुयी धुनों से पूरी उड़िया संस्कृति को जाना।कार्यक्रम के आखिर में संगतकारों के साथ जुगलबंदी करते हुए कविता ने वात्सल्य रस से सराबोर एक भाव की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने जी भरकर सराहा।विरासत के इन दोनों ही आयोजनों में वन्दे मातरम पर देशभक्ति पूर्ण नृत्य से माहौल में राष्ट्रभक्ति की हवा बह निकलीइस दौरान उनके साथ संगतकार के रूप में गायक सुरेश सेठी, सारंगी वादक मानस कुमार और वायलिन वादक प्रदीप महाराणा शिरकत की सचिव सांवर जाट ने बताया कि इस मौके पर कलाकारों का परिचय छात्रा भारती सुथार ने दिया और मंच संचालन सह सचिव पूर्णिमा मेहता ने किया।कलाकारों का स्वागत अध्यापक विकास कुमार, जेके सीमेंट वर्क्स के वरिष्ठ प्रबंधक एस.के.राठौड़ और समन्वयक अशोक श्रीवास्तव ने किया

स्पिक मैके के वरिष्ठ सलाहकार अश्लेश दशोरा और सह सचिव शाहबाज पठान ने संयुक्त रूप से बताया कि विरासत का आगामी आयोजन अठाईस अगस्त सुबह साढ़े नौ बजे सेन्ट्रल अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगा।बस्सी फोर्ट पैलेस के तत्वावधान में आयोज्य सितार वादन में भारत रत्न पंडित रविशाकर के शिष्य पंडित शुभेन्द्र राव चित्तौड़ आयेंगे।कर्नल रणधीर सिंह के अनुसार पंडित शुभेन्द्र राव और तबला वादक ज़ुहेब अहमद खान सताईस की शाम ही बस्सी फोर्ट पैलेस आ जायेंगे

सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments