Featured

प्रेस विज्ञप्ति:विरासत-2015 का आगाज़ उन्नीस अगस्त को

प्रेस विज्ञप्ति
विरासत-2015 का आगाज़ उन्नीस अगस्त को
पोस्टर का विमोचन संपन्न 

चित्तौड़गढ़ 13 अगस्त 2015

स्पिक मैके आन्दोलन की चित्तौड़ इकाई और श्री सांवलिया मंदिर मंडल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विरासत-2015 का आयोजन उन्नीस अगस्त से किया जा रहा है। इकाई सचिव सांवर जाट के अनुसार ये सभी कार्यक्रम प्रख्यात साहित्यकार भीष्म साहनी, पूर्व राष्ट्रपति और लोकप्रिय शिक्षक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित जानीमानी शास्त्रीय गायिका वसुंधरा कोमकली की याद में होंगे। इधर तेरह अगस्त की शाम ज़िला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चन्द्र ने अगस्त से अक्टूबर तक चलने वाली इस विरासत के पोस्टर का विमोचन हुआ। इस मौके पर इकाई समन्वयक जेपी भटनागर, फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी, चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के संयोजक मुकेश शर्मा, युवा चित्रकार दिलीप जोशी और राष्ट्रीय सलाहकार माणिक मौजूद थे

श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर और स्पिक मैके सलाहकार डॉ. साधना मंडलोई के अनुसार उदघाटन प्रस्तुति में लखनऊ घराने की प्रख्यात कथक नृत्यांगना रानी खानम आयेंगे। पंडित बिरजू महाराज की योग्य शिष्या रानी खानम का पहला कार्यक्रम उन्नीस अगस्त सुबह नौ बजे मण्डफिया स्थित यशोदा विहार धर्मशाला के सामने होगा जहां मण्डफिया के सभी विद्यालायों के छात्र हिस्सा लेंगे।दुसरी प्रस्तुति इसी दिन दोपहर साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट,बोजुन्दा में होगी।संगतकार के रूप में प्रदीप मिश्रा,शुहेब हसन और रानी खानम की शिष्या फाल्गुन सैनी शिरकत करेंगी

स्पिक मैके के राज्य सचिव अनिरुद्ध ने बताया कि चित्तौड़ इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए तीन नए सह सचिव मनोनीत किए हैं जिनमें चित्तौड़ कॉलेज निदेशक विनय शर्मा, अध्यापिका पूर्णिमा मेहता और युवा शाहबाज खान शामिल हैं। इकाई अध्यक्ष डॉ.खुशवंत सिंह कंग के अनुसार विरासत में अगस्त माह की बाईस और तेईस तारीख को ओडिसी नृत्यांगना कविता द्विबेदी, सताईस और अठाईस को सितार वादक पंडित शुभेन्द्र राव आयेंगे। इसी तरह सितम्बर माह में तीन तारीख को वायलिन वादक अनुप्रिया देवताले और तीस को बंगाल का प्रसिद्द लोक नृत्य पुरुलिया छाऊ ग्रुप चित्तौड़ आयेगा। स्पिक मैके के सभी आयोजन में प्रवेश एकदम खुला है। जिले के संस्कृतिप्रेमियों के लिए यह विरासत हमें अपनी धरोहर से जोड़ने का काम करेंगी

सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव

Comments