प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़गढ़ 18 अगस्त 2015
रानी खानम के कथक नृत्य से होगा विरासत-2015 का आगाज़
स्पिक मैके आन्दोलन की चित्तौड़ इकाई और श्री सांवलिया मंदिर मंडल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विरासत-2015 का आयोजन उन्नीस बुधवार अगस्त से आरम्भ हो रहा है। नवनियुक्त सह सचिव शाहबाज पठान के अनुसार ये सभी कार्यक्रम प्रख्यात साहित्यकार भीष्म साहनी, पूर्व राष्ट्रपति और लोकप्रिय शिक्षक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित जानीमानी शास्त्रीय गायिका वसुंधरा कोमकली की याद में होंगे। स्पिक मैके अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर और मंदिर मंडल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चन्द्र के अनुसार लखनऊ घराने की जानीमानी नृत्यांगना की पहली प्रस्तुति श्री सांवलिया जी मंदिर मरिसर में स्थित हॉल में सुबह नौ बजे होगी जिसमें मण्डफिया के सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्रा हिस्सा लेंगे।
संयोजक जेपी भटनागर और उमावि मण्डफिया के प्रधानाचार्य भेरुलाल वीरवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और इस आयोजन के ग्रामीण क्षेत्र में होने से यहाँ काफी उत्साह है। एक तरफ रानी खानम आज देश की संभवतया एकमात्र मुस्लिम कथक नृत्यांगना है दूसरी तरफ वे सूफी कलामों पर नृत्य पेश करने में महारथ हासिल हैं।लगभग पूरा विश्व घूमी हुयी रानी खानम ने देश दुनिया के तमाम बड़े महोत्सवों में अपनी प्रस्तुतियां दी है।
प्रस्तुति में श्रीसांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर, प्रशासनिक कार्मिक भगवान् लाल सहित सभी मंदिर बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहेंगे। स्पिक मैके की वरिष्ठ सलाहकार डॉ.साधना मंडलोई ने बताया कि बुधवार को ही दूसरी प्रस्तुति दोपहर साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट,बोजुन्दा में होगी।इस दौरान संगतकार के रूप में प्रदीप मिश्रा, शुहेब हसन और रानी खानम की शिष्या फाल्गुन सैनी पडंत पर शिरकत करेंगी।
तैयारियों को लेकर रविवार शाम एक बैठक सेन्ट्रल अकादमी स्कूल में हुयी जिसमें कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किए गए। आगामी समस्त कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुयी जिसमें उपाध्यक्ष डॉ. आर.के.दशोरा, सुरेखा महावर, सहसचिव पूर्णिमा मेहता, राष्ट्रीय सलहाकार माणिक, मनोज खोईवाल और सचिव सांवर जाट उपस्थित थे।
संयोजक जेपी भटनागर और उमावि मण्डफिया के प्रधानाचार्य भेरुलाल वीरवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और इस आयोजन के ग्रामीण क्षेत्र में होने से यहाँ काफी उत्साह है। एक तरफ रानी खानम आज देश की संभवतया एकमात्र मुस्लिम कथक नृत्यांगना है दूसरी तरफ वे सूफी कलामों पर नृत्य पेश करने में महारथ हासिल हैं।लगभग पूरा विश्व घूमी हुयी रानी खानम ने देश दुनिया के तमाम बड़े महोत्सवों में अपनी प्रस्तुतियां दी है।
प्रस्तुति में श्रीसांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर, प्रशासनिक कार्मिक भगवान् लाल सहित सभी मंदिर बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहेंगे। स्पिक मैके की वरिष्ठ सलाहकार डॉ.साधना मंडलोई ने बताया कि बुधवार को ही दूसरी प्रस्तुति दोपहर साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट,बोजुन्दा में होगी।इस दौरान संगतकार के रूप में प्रदीप मिश्रा, शुहेब हसन और रानी खानम की शिष्या फाल्गुन सैनी पडंत पर शिरकत करेंगी।
तैयारियों को लेकर रविवार शाम एक बैठक सेन्ट्रल अकादमी स्कूल में हुयी जिसमें कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किए गए। आगामी समस्त कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुयी जिसमें उपाध्यक्ष डॉ. आर.के.दशोरा, सुरेखा महावर, सहसचिव पूर्णिमा मेहता, राष्ट्रीय सलहाकार माणिक, मनोज खोईवाल और सचिव सांवर जाट उपस्थित थे।
सांवर जाट,स्पिक मैके चित्तौड़ सचिव
Comments