Featured

किले में कविता आयोजन 23 जून को

प्रेस विज्ञप्ति
 किले में कविता आयोजन 23 जून को 

चित्तौड़गढ़ 21 जून 2015

चित्तौड़गढ़ की साहित्यिक संस्था अपनी माटी और अज़ीम प्रेमजी फाउन्डेशन के साझा आयोजन के रूप में तेईस जून को कविता केन्द्रित आयोजन होने जा रहा है कार्यक्रम मंगलवार शाम पाँच बजे चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित रतन सिंह महल परिसर में होगागौरतलब है कि किले में कविता-2 शीर्षक जैसे कार्यक्रम हमें पहले भी साहित्यिक चर्चा के साथ-साथ हमें हमारी धरोहर से सीधे जोड़ते रहे हैंकविता केन्द्रित इस सीरिज में चयनित तीन रचनाकार अपनी रचनाएं पढ़ेंगे। जहां एक तरफ जयपुर निवासी राजस्थान की युवा कवयित्री और हिंदी प्रशिक्षक देवयानी भारद्वाज अपना कविता-पाठ करेंगी वहीं बाड़मेर के युवा कवि बिपिन कुमार पाण्डेय किताबों के साथ अपनी संगत के अनुभव साझा करेंगे। सृजन क्षेत्र के ये दोनों युवा स्वर वर्तमान में अज़ीम प्रेमजी फाउन्डेशन में बतौर मास्टर ट्रेनर सेवा में हैं। अज़ीम प्रेमजी फाउन्डेशन के चित्तौड़ ज़िला समन्वयक मोहम्मद उमर ने बताया कि इस मौके पर देश के नामी गीतकार चित्तौड़गढ़ के रमेश शर्मा भी अपने गीत सुनाएंगें आयोजन के आखिर में उपस्थित साहित्यप्रेमी रतन सिंह महल में श्रमदान भी करेंगे। रचनापाठ के इस सत्र में कोई भी रूचि रखने वाले साथी हिस्सा ले सकते हैं

डालर सोनी,अपनी माटी सचिव

Comments