Featured

प्रेस विज्ञप्ति:तीस सदस्यीय दल जाएगा मुम्बई अधिवेशन में

प्रेस विज्ञप्ति
तीस सदस्यीय दल जाएगा मुम्बई अधिवेशन में

चित्तौड़गढ़ 10 मई 2015

युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ाने के लिहाज से बीते अड़तीस सालों से संचालित स्पिक मैके आन्दोलन का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आईआईटी मुम्बई में होने जा रहा है इसी इकत्तीस मई से शुरू होने वाले अधिवेशन में विश्वभर के लगभग दो हजार साथियों का चयन किया गया हैचित्तौड़गढ़ के सचिव सांवर जाट ने बताया कि महोत्सव में देश के लगभग सौ नामचीन कलाकारों का सानिध्य मिलेगा।उदघाटन सत्र में कथक सम्राट बिरजू महाराज और प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी की प्रस्तुति होगी। अधिवेशन में रोजाना सुबह तीन घंटे योग,श्रमदान के बाद तीन घंटे की कार्यशालाएं लगेंगी जिनमें चालीस प्रकार की कलाओं में से एक सिखने का मौक़ा उपलब्ध होगा।शास्त्रीय आयोजनों के साथ सिनेमा, रंगमंच, कठपुतली, सूफी संगीत, लोक कला, हस्त कला और साहित्य से जुड़े बड़े नाम भी एक आकर्षण होंगे।इस उत्सव में सम्पूर्ण भारत की कलाओं को एक जगह समाहित करके एक कलाकुम्भ बनाने की कोशिश की है।तीजन बाई, पंडित शिव कुमार शर्मा, डॉ.एन.राजम, वेंकटेश कुमार, उस्ताद शाहिद परवेज़, उल्हास केशालकर, मार्गी मधु, पंडित विश्व मोहन भट्ट, उस्ताद वासिफुद्दीन डागर, पंडित राजन-साजन मिश्र,अशिवनी भिड़े देशपांडे, प्रो.टी.एन.कृष्णन, डॉ. एम्.बालमुरली कृष्णन, प्रेरणा श्रीमाली, मालविका सरुक्कई, सुजाता महापात्रा, घनाकान्ता बोहरा, वारसी ब्रदर्स, पंडित नित्यानंद हल्दीपुर जैसे कलाकार मुम्बई आयेंगे

आन्दोलन की चित्तौड़गढ़ शाखा से भी राज्य समन्वयक माणिक और राज्य कोर समूह सदस्य जे.पी.भटनागर के सानिध्य में लगभग तीस साथी हिस्सा लेंगे।चार माह पहले से पंजीकृत प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग के बाद तीस का चयन हुआ है। इस दल में बारह महिलाएं, पांच स्कूली विद्यार्थी, आकाशवाणी के आठ आकस्मिक उदघोषक,एक चित्रकार, एक संगीत अध्यापक, तीन सामाजिक कार्यकर्ता,तीन स्काउट-गाइड प्रशिक्षक और कई अध्यापक साथी शामिल हैं लम्बे समय बाद एक बड़ा दल अधिवेशन में शिरकत करेगा। स्पिक मैके अध्यक्ष डॉ.खुशवंत सिंह कंग के अनुसार प्रतिभागियों की एक आवश्यक बैठक रविवार सत्रह अप्रैल को सुबह ग्यारह बजे सेंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में आयोजित की जाएगी

सांवर जाट
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ सचिव

Comments