Featured

प्रेस विज्ञप्ति:उत्सव का आख़िरी आयोजन कथकली नृत्य होगा

प्रेस विज्ञप्ति
उत्सव का आख़िरी आयोजन कथकली नृत्य होगा 

चित्तौड़गढ़ 25 अप्रैल 2015

स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ शाखा के अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग के अनुसार उत्सव श्रृंखला का अंतिम आयोजन छब्बीस अप्रैल को होगा। देश के युवा कथकली नर्तक कलामंडलम अमलजीत और उनके चार संगतकार साथी पराजित, प्रमोद, श्रीकुमार और विष्णु अपनी प्रस्तुति रविवार शाम साढ़े छ बजे निम्बाहेड़ा के नवकार नगर स्थित मेपल्स एज्युकेशन संस्थान में देंगे। अमलजीत ने यह कला तीन साल की उम्र से सिखा है।पहले अपने दादा और फिर केरल के प्रसिद्द नृत्य केंद्र कलामंडलम से कथकली की बारीकियां सीखी है। विश्वभर में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके अमलजीत बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित हो चुके कलाकार हैं। दूरदर्शन के बी ग्रेड कलाकार अमलजीत इससे पहले भी चित्तौड़गढ़ में अपने प्रदर्शन कर चुके हैं। संस्थान के निदेशक मनीष कुमावत और संस्था प्रधान डॉ. टीना के अनुसार आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। स्पिक मैके द्वारा निम्बाहेड़ा कस्बे में लम्बे समय बाद कोई कार्यक्रम होगा। नगर के संगीत प्रेमियों के लिए आयोजन में प्रवेश खुला है

सांवर जाट,सचिव,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़

Comments