Featured

प्रेस विज्ञप्ति:स्पिक मैके उत्सव श्रृंखला का आगाज़ आठ अप्रैल को

प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके उत्सव श्रृंखला का आगाज़ आठ अप्रैल को 

चित्तौड़गढ़ 31 मार्च 2015

युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रति रुझान पैदा करने के लिए बीते सैंतीस सालों से संचालित छात्र आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई अपने उत्सव श्रृंखला के कार्यक्रम करने जा रही है।प्रख्यात कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण को समर्पित इन आयोजनों की शुरुआत आठ अप्रैल की शाम छ बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगी। इकाई अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग ने बताया कि उदघाटन प्रस्तुति युवा ओडिसी नृत्यांगना मधुस्मिता मोहंती द्वारा दी जाएगी। उनका दूसरा कार्यक्रम नौ अप्रैल सुबह नौ बजे गांधी नगर स्थित विशाल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। मधुस्मिता के साथ संगतकार के रूप में गायिका हरिप्रिया स्वेन, मृद्ला वादक बिजय कुमार बारीक और वायलिन वादक अग्निमित्र बेहरा शिरकत करेंगे।स्पिक मैके सलाहकार और स्कूल निदेशक बी.डी. कुमावत के अनुसार तैयारियां शुरू हो चुकी है

नवमनोनित सचिव सांवर जाट के कहा कि आयोजन की तैयारी बैठक शुक्रवार तीन अप्रैल शाम पांच बजे सेन्ट्रल अकादमी स्कूल सेंथी में होगी जहां उत्सव श्रृंखला के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। इसी बैठक में आगामी इकत्तीस मई से आयोज्य तीसरे वैश्विक अधिवेशन मुम्बई में प्रतिभागिता को लेकर स्क्रीनिंग हेतु प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे।राज्य सचिव अनिरुद्ध ने उत्सव के दौरान इसी माह होने वाले बाक़ी कार्यक्रमों को लेकर बताया कि चित्तौड़गढ़ अब प्रतापगढ़ में भी अपनी इकाई शुरू करने जा रहा है जहां नौ अप्रैल शाम सात बजे मधुस्मिता मोहंती एशिया पेसिफिक कोंवेंट स्कूल में अपनी प्रस्तुति देंगी। इसे एक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इसी तरह चौदह की शाम छ बजे प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित कुमार गन्धर्व की बेटी कलापिनी कोमकली की प्रस्तुति सैनिक स्कूल में होंगी। कलापिनी की एक प्रस्तुति बोजुन्दा स्थित विजन स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट में भी राखी गयी है। देश के नामी बांसुरी वादक पंडित रोनू मजुमदार सत्रह को सुबह नौ बजे सेन्ट्रल अकादमी स्कूल में कार्यक्रम पेश करेंगे।इस श्रृंखला का अंतिम कार्यक्रम बाईस को होगा जिसमें डॉ. कमला शंकर अपने खुद के बनाए वाद्ययन्त्र शंकर गिटार पर प्रस्तुति देंगी

सांवर जाट
सचिव,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़

Comments