Featured

प्रेस विज्ञप्ति:शंकर गिटार वादन 22 को

प्रेस विज्ञप्ति
शंकर गिटार वादन 22 को

चित्तौड़गढ़ 21 अप्रैल 2015

स्पिक मैके आन्दोलन की चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा बाईस अप्रैल को सुबह ग्यारह बजे शंकर गिटार वादन का कार्यक्रम किया जा रहा है। उत्सव श्रृंखला में हो रही इन प्रस्तुतियों में बुधवार को विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में होने वाली इस प्रस्तुति में देश युवा कलाविद डॉ. कमला शंकर शिरकत करेंगी।डॉ. कमला मंगवार दोपहर ही भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ आ गयी थी। इस सफ़र में उनके साथ उनके गिटार वादक शिष्य और तबला वादक विनोद लेले संगत करेंगे। प्रायोजक संतान की निदेशक डॉ. साधना मंडलोई ने बताया कि आयोजन की तैयारियां समस्त विद्यार्थियों द्वारा पूरी कर ली गयी है गौरतलब है कि डॉ. कमला शंकर पहले भी चित्तौड़गढ़ में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं

डॉ. कमला शंकर गिटार पर विविधताभरे प्रयोग और अद्भुत नियंत्रण के लिए जानी जाती हैं। राष्ट्रीय कुमार गंधर्व अवार्ड से सम्मानित डॉ. कमला शंकर गिनी चुनी गिटार कलाकारों में शुमार हैं।बनारस के प्रसिद्द गुरु पंडित अमरनाथ से संगीत की शिक्षा लेने वाली कमला शंकरने पंडित छन्नूलाल मिश्र से भी सिखा है।कमला शंकर ने बनारस हिन्दू विश्विद्यालय से ही पी.एचडी. की उपाधि पायी है। कभी विज्ञान की विद्यार्थी रही कमला शंकर दूरदर्शन और आकाशवाणी की प्रतिष्ठित कलाकार हैं।शंकर गिटार की प्रस्तुतियों को लेकर विश्वभर का भ्रमण कर चुकी हैं

सांवर जाट,सचिव,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़

Comments