Featured

कहानी संग्रह का विमोचन इक्कीस मार्च को

प्रेस विज्ञप्ति
कहानी संग्रह का विमोचन इक्कीस मार्च को

चित्तौड़गढ़ 20 मार्च 2015

स्पिक मैके के बेनर तले इक्कीस मार्च को एक हिंदी कहानी संग्रह का विमोचन होगा। आकाशवाणी चित्तौड़गढ़ के कार्यक्रम अधिकारीकवि और कथाकार योगेश कानवा का हाल में पहला कहानी संग्रह और मैं वही ककनूस हूँ आया है। विमोचन समारोह शनिवार की सुबह ग्यारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट बोजुन्दा में होगा। इस सत्र में बतौर मुख्यअतिथि हिंदी समालोचक और अपनी माटी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण व्यास और आकाशवाणी जैसलमेर के केंद्र अभियंता जितेन्द्र सिंह कटारा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्र पत्रकार नटवर त्रिपाठी करेंगे वहीं कहानी संग्रह पर कॉलेज प्राध्यापक डॉ. राजेश चौधरी, युवा समीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंघवी, कथा साहित्य के जानकार डॉ. कनक जैन सहित डॉ. संगीता श्रीमाली अपनी समीक्षात्मक टिप्पणियाँ रखेगीं

स्पिक मैके की वरिष्ठ सलाहकार और कॉलेज निदेशिका डॉ. साधना मंडलोई ने बताया कि योगेश कानवा के इससे पहले भी दो कविता संग्रह और एक मीडिया पर केन्द्रित पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। मंडलोई के अनुसार नए संग्रह की अधिकाँश कहानियां रेडियो रूपांतरण कर आकाशवाणी चित्तौड़गढ़ के ज़रिये गीतों भरी कहानी नामक कार्यक्रम में प्रसारित भी हुयी है। इस मौके पर युवा गायक जिन्नी जोर्ज के निर्देशन में एक दल कुछ संदेशपरक गीतों की प्रस्तुति भी देगा।आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। विमोचन के बाद अप्रैल माह में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर स्पिक मैके सदस्यों की एक बैठक भी होगी जिसमें नवमनोनित राज्य सचिव अनिरुद्ध संचालन करेंगे

माणिक,राज्य समन्वयक,स्पिक मैके 

Comments