स्पिक मैके का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन 31 मई से मुंबई में
कर्टेन रेजर आयोजन 27 जनवरी से
कर्टेन रेजर आयोजन 27 जनवरी से
दिल्ली 23 जनवरी, 2015
युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के बढ़ावे के लिए कार्यरत आन्दोलन स्पिक मैके एक स्वैच्छिक और गैर-राजनीतिक छात्र आन्दोलन हैं। बीते अड़तीस सालों से लगातार संचालित स्पिक मैके देश के साढ़े तीन सौ से अधिक शहरों और विदेश के पचास से भी अधिक विश्व विद्यालयों में अपनी गतिविधियाँ आयोजित करता रहा है।यह आन्दोलन साल में लगभग पाँच हजार कार्यक्रम आयोजित करता है।वर्ष में एक बार सिका एक वैश्विक सम्मलेन होता है जो इस वर्ष तीसरा अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन इकत्तीस मई से छ जून तक आईआईटी मुम्बई में होने जा रहा है। इस महोत्सव में विश्वभर के लगभग दो हजार प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
मुम्बई में आयोज्य अधिवेशन के कर्टेन रेजर का कार्यक्रम इसी सताईस जनवरी को आईआईटी मुम्बई में ही हो रहा है। इसी सताईस जनवरी शाम छ बजे सेमीनार हॉल में प्रसिद्द बांसुरी वादक पंडित हरी प्रसाद चौरसिया की प्रस्तुति होगी जिसमें तबला वादक विजय घाटे संगत करेंगे।इसी दिन शाम साढ़े चार बजे पंडित चौरसिया पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इस महोत्सव के संयोजक कल्याण बोस, विक्रम बंसल और गार्गी पईगुड़े हैं।इसी श्रृंखला के तहत पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की कई प्रस्तुतियां होनी है जिनमें पांच फरवरी को दिल्ली की मुन्झाल यूनिवर्सिटी और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, छ फरवरी को दौलत राम कॉलेज और शिव नादर यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होंगे।इसी तरह तिरुवनंतपुरम में आठ फरवरी को उनकी प्रस्तुति होगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र 9820321121, 9223539584,9167690860
युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के बढ़ावे के लिए कार्यरत आन्दोलन स्पिक मैके एक स्वैच्छिक और गैर-राजनीतिक छात्र आन्दोलन हैं। बीते अड़तीस सालों से लगातार संचालित स्पिक मैके देश के साढ़े तीन सौ से अधिक शहरों और विदेश के पचास से भी अधिक विश्व विद्यालयों में अपनी गतिविधियाँ आयोजित करता रहा है।यह आन्दोलन साल में लगभग पाँच हजार कार्यक्रम आयोजित करता है।वर्ष में एक बार सिका एक वैश्विक सम्मलेन होता है जो इस वर्ष तीसरा अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन इकत्तीस मई से छ जून तक आईआईटी मुम्बई में होने जा रहा है। इस महोत्सव में विश्वभर के लगभग दो हजार प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
मुम्बई में आयोज्य अधिवेशन के कर्टेन रेजर का कार्यक्रम इसी सताईस जनवरी को आईआईटी मुम्बई में ही हो रहा है। इसी सताईस जनवरी शाम छ बजे सेमीनार हॉल में प्रसिद्द बांसुरी वादक पंडित हरी प्रसाद चौरसिया की प्रस्तुति होगी जिसमें तबला वादक विजय घाटे संगत करेंगे।इसी दिन शाम साढ़े चार बजे पंडित चौरसिया पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इस महोत्सव के संयोजक कल्याण बोस, विक्रम बंसल और गार्गी पईगुड़े हैं।इसी श्रृंखला के तहत पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की कई प्रस्तुतियां होनी है जिनमें पांच फरवरी को दिल्ली की मुन्झाल यूनिवर्सिटी और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, छ फरवरी को दौलत राम कॉलेज और शिव नादर यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होंगे।इसी तरह तिरुवनंतपुरम में आठ फरवरी को उनकी प्रस्तुति होगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र 9820321121, 9223539584,9167690860
Comments