Featured

'उम्मीद' पत्रिका

'उम्मीद' के इस अंक में - राधाचरण गोस्वामी पर प्रो. जवरीमल्ल पारख का आलेख , उम्मीद विशेष -एक में अशोक वाजपेयी की कविताएँ और उनकी संगीत विषयक कविताओं पर दुर्गा प्रसाद गुप्त का सुचिंतित आलेख, उम्मीद विशेष -दो में गोबिंद प्रसाद की कविताएँ और उनकी कविताओं पर अनिल त्रिपाठी और राजेश कुमार के आलेख, उम्मीद विशेष -तीन में सत्यकाम, गरिमा श्रीवास्तव और दीपक प्रकाश त्यागी जैसे महत्वपूर्ण आलोचकों के आलेख ,

प्रख्यात कवियों उमेश चौहान, सविता सिंह,सुपरिचित कवयित्री वर्तिका नंदा और प्रतिभाशाली युवा कवि अरुणाभ सौरभ के साथ 'युवा स्वर' में रमेश बर्णवाल,राहुल देव, माणिक चित्तौड़गढ़ और बबिता की रेखांकित करने योग्य कविताएँ, सत्यम श्रीवास्तव की लम्बी कहानी , वरिष्ठ कवि स्वप्निल श्रीवास्तव और सुपरिचित कथाकार इंदिरा दांगी की कहानियाँ,प्रगतिशील लेखक संघ के पहले अधिवेशन (१९३६ ) की सज्ज़ाद जहीर द्वारा लिखी गई रपट ,विश्व साहित्य में शुनतारो तानिकावा की कविताएँ(अनुवाद -संजीव कौशल )

और इवान कुलेकोव की छोटी कहानियाँ (अनुवाद -अवधेश कुमार सिंह ), राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय और प्रभात कुमार मिश्र के शोध आलेख , वरिष्ठ कवि देवेन्द्र आर्य की ग़ज़लें और मदन कश्यप, रमण सिन्हा , प्रकाश कान्त .सुनील चतुर्वेदी, अल्पना मिश्र ,तुषार धवल, उमाशंकर चौधरी , मिथिलेश श्रीवास्तव, कुमार कौस्तुभ , अंजना वर्मा ,नैया और रवींद्र कुमार पाठक के पुस्तकों की समीक्षाएं.हमारे समीक्षक हैं- पूनम सिन्हा, अवनीश मिश्र , संदीप जायसवाल , शिवदत्ता वावळकर, विजय शंकर ,चैन सिंह मीणा, लकी चौधरी ,अरुण कुमार पाण्डेय, राजेंद्र यादव, कालू लाल कुलमी और सरोज प्रमोद शुक्ला. पत्रिका के सह संपादक हैं- अमरेन्द्र पाण्डेय , शम्भूनाथ मिश्र, चैनसिंह मीणा , सुरेशचन्द मीणा,अरुण कुमार पाण्डेय .

इसका आवरण तैयार किया है मित्र शिरीष कुमार मौर्य ने.पत्रिका का नया अंक यश पब्लिकेशन के जतिन भारद्वाज को फोन करके मंगाया जा सकता है. फोन न. है- 09910561560,09899938522 और 09899828223 . मूल्य -60 रुपये. रजिस्टर्ड मंगाने के लिए 90 रुपये . इसे वी पी पी से भी मंगा सकते हैं .
 Print Friendly and PDF

Comments