Featured

प्रेस विज्ञप्ति:स्पिक मैके करेगा मुक्तिबोध पर चर्चा

प्रेस विज्ञप्ति
स्पिक मैके करेगा मुक्तिबोध पर चर्चा

चित्तौड़गढ़ 2 अक्टूबर,2014

स्पिक मैके की चित्तौड़गढ़ इकाई अपनी मासिक बैठकों की शुरुआत चार अक्टूबर से कर रही है।संस्था बैठक समन्वयक दीपा स्वामी के अनुसार बैठक शनिवार शाम पाँच बजे सेंथी स्थित सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में होगी जहां महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी प्राध्यापक और स्पिक मैके सलाहकार डॉ राजेन्द्र सिंघवी  प्रसिद्द हिंदी कवि मुक्तिबोध पर अपना वक्तव्य देंगे।आन्दोलन के अध्यक्ष डॉ खुशवंत सिंह कंग ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित साथी मुक्तिबोध के संघर्षमयी जीवन और उनके कविताकर्म से परिचित हो सकेंगे।मूल वक्तव्य के बाद सदस्य मुक्तिबोध की प्रमुख और लम्बी कविता अँधेरे में के पचास साल पूरे होने पर उसमें समाहित मूल्यों और लोकतांत्रिक हालात पर चर्चा भी करेंगे

इधर सैनिक स्कूल रजिस्ट्रार अजय ढील और स्पिक मैके उपाध्यक्ष डॉ आर के दशोरा ने कहा कि स्पिक मैके विरासत के आयोजन में आगामी कार्यक्रम नौ अक्टूबर से शुरू होंगे जहां ओडिशा के विजय साहू समूह के पंद्रह सदस्य शहर में गोटीपुआ जैसे लोकनृत्य की तीन प्रस्तुतियां होंगी। पहला कार्यक्रम नौ अक्टूबर शाम सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार,दूसरा दस अक्टूबर सुबह नौ बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल सेंथी,तीसरा दस अक्टूबर को ही दोपहर दो बजे गांधी नगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में होगा।इसी तरह स्पिक मैके सलाहकार घनश्याम सिंह राणावत के अनुसार प्रसिद्द कबीरपंथी गायक प्रहलाद सिंह तिपानिया और साथी चौदह अक्टूबर को अपने दो कार्यक्रम देंगे। एक सुबह साढ़े दस बजे हिन्द जिंक स्कूल और दूसरा दोपहर साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट में होगा।संस्था के सचिव संयम पुरी ने कहा कि स्पिक मैके का सदस्यता अभियान इन दिनों जारी है आन्दोलन की प्रस्तुतियों में कोई भी रुचिशील साथी सदस्यता ग्रहण कर सकता है

माणिक,राष्ट्रीय सलाहकार,स्पिक मैके

Comments