Featured

भरतनाट्यम की कार्यशालाएं जारी

प्रेस विज्ञप्ति

भरतनाट्यम की कार्यशालाएं जारी

चित्तौड़गढ़ 4 सितम्बर 2014

स्पिक मैके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर के अनुसार खास तौर पर राजकीय विद्यालयों हेतु तैयार वर्कशॉप मोड्यूल में स्पिक मैके इन दिनों चित्तौड़ के सरकारी स्कूलों में भरतनाट्यम नृत्य की कार्यशालाएं करवा रहा है।गुरुवार सुबह ग्यारह बजे नाहरगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं भाव विभोर हो गयी साथ ही दिन में एक बजे राजकीय प्राथमिक स्कूल अमरपुरा में हुए दूसरे कार्यक्रम में भी इस शास्त्रीय नृत्य को पहले बार देख आश्चर्य व्यक्त किया।इन कार्यक्रमों का संयोजन प्रधानाध्यापक कविता धाकड़ और सोहन लाल ने कियालगभग वंचित बच्चों के लिए ही आयोजित इस तरह की प्रस्तुतियां बहुत सफल और असरकारक साबित हो रही है। नृत्यांगना अरुपा लाहिड़ी शुक्रवारा को भी दो कार्यशालाएं निर्देशित करेंगी।सुबह साढ़े दस बजे उमावि सेगवा और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गंगरार में दिन में एक बजे होगा।इनका संयोजन स्कूल के संस्था प्रधान हस्तीमल विरवाल और शारदा मराठा करेंगी।राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने बताया कि शोधार्थी अरुपा नामचीन नृत्यांगना चित्रा विश्वेश्वरण की शिष्या हैं और फिलहाल कोलकाता में अंगरेजी की प्राध्यापिका भी हैंइधर स्पिक मैके अध्यक्ष डॉ. ए. एल जैन के अनुसार विरासत 2014 का अगला प्रमुख आयोजन 25 सितम्बर सुबह ग्यारह बजे विजन स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट में होगा जहां प्रसिद्ध ऑडिसी नृत्यांगना डॉ. अरूणा मोहन्ती अपनी प्रस्तुति देगी।

सांवर जाट
विरासत सह संयोजक,स्पिक मैके

Comments