Featured

प्रेस विज्ञप्ति पच्चीस सितम्बर को ओडिसी नृत्य प्रस्तुति

प्रेस विज्ञप्ति

पच्चीस सितम्बर को ओडिसी नृत्य प्रस्तुति

चित्तौड़गढ़ 23 सितम्बर,2014

स्पिक मैके आन्दोलन की चितौड़ इकाई अपनी नवमनोनित कार्यकारिणी के साथ पच्चीस सितम्बर गुरुवार को प्रसिद्द ओडिसी नृत्यांगना डॉ. अरुणा मोहंती के कार्यक्रम को अंजाम देंगे।बोजुन्दा स्थित विजन स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट में सुबह ग्यारह बजे आयोज्य इस प्रस्तुति के बारे में स्कंध अध्यक्ष डॉ खुशवंत सिंह कंग और सचिव संयम पूरी ने बताया कि आयोजन की समस्त तैयारियां सम्पन्न हो गयी है।कॉलेज में प्रबंधन के विद्यार्थी ही पूरी प्रस्तुति में जिम्मा संभालेंगे।संस्थान की निदेशिका डॉ साधना मंडलोई ने कहा कि डॉ. अरुणा देश की प्रतिष्ठित संस्था संगीत नाटक अकादमी से सम्मान प्राप्त वरिष्ठ नृत्यांगना हैं साथ ही तालीम के लिहाज से उड़ीसा नृत्य अकादमी की स्नातक हैं।गुरु गंगाधर प्रधान जैसे बड़े कलाविद के सानिध्य में अरुणा मोहंती ने नृत्य सीखा है।मोहंती का अभिनय पक्ष ज्यादा मजबूत माना जाता है।वह एक कुशल कोरियोग्राफर और प्राध्यापिका भी हैं।विश्वभर के कई देशों में अपनी अमूल्य विरासत का प्रदर्शन कर चुकी अरुणा मोहंती ने कई तरह की स्कोलरशिप पायी है।डॉ.अरुणा वर्तमान में ओडिशा संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष भी हैं

स्पिक मैके कार्यकारिणी की इक्कीस सितम्बर को हुयी पहली बैठक में लिए निर्णय के बाद सहसचिव आशा सोनी और कोषाध्यक्ष भगवती लाल सालवी ने बताया कि वार्षिक सदस्यता अभियान की शुरुआत पच्चीस सितम्बर को ही विजन स्कूल में होगी जहां कोई भी रुचिशील साथी आन्दोलन से जुड सकेगा। संस्था से जुड़े सदस्यों में से ही चयनितों को आगामी अधिवेशनों में भी प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा

इधर सैनिक स्कूल रजिस्ट्रार अजय ढील ने कहा कि स्पिक मैके विरासत के आयोजन में ही ओडिशा के विजय साहू समूह के पंद्रह सदस्य शहर में गोटीपुआ जैसे लोकनृत्य के तीन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पहला नौ अक्टूबर शाम सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार,दूसरा दस अक्टूबर सुबह नौ बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल सेंथी,तीसरा दस अक्टूबर को ही दोपहर दो बजे गांधी नगर स्थित मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज में होगा।इसी तरह प्रसिद्द कबीरपंथी गायक प्रहलाद सिंह तिपानिया और साथी चौदह अक्टूबर को अपने दो कार्यक्रम देंगे। एक सुबह साढ़े दस बजे हिन्द जिंक स्कूल और दूसरा दोपहर साढ़े बारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट में होगा

नटवर त्रिपाठी 
स्पिक मैके उपाध्यक्ष

Comments