Featured

उदयपुर फिल्म सोसायटी के संयोजक शैलेन्द्र सिंह भाटी से लक्ष्मण व्यास की बातचीत

ये शैलेन्द्र प्रताप सिंह हैं.उदयपुर फिल्म फेस्टिवल के संयोजक हैं.युवा और गंभीर.अपनी गहरी समझ के साथ प्रतिरोध की संस्कृति के हित बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.इनसे हाल के उदयपुर दौरे पर हमारे वरिष्ठ सिनेमा जानकार लक्ष्मण जी व्यास ने दस मिनट की एक बातचीत की है. जिसका आकाशवाणी चित्तौड़ पर पंद्रह सितम्बर सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे युववाणी कार्यक्रम में प्रसारण किया जाएगा

Comments