Featured

डॉ. कंग अध्यक्ष और संयम बने सचिव

प्रेस विज्ञप्ति

स्पिक मैके कार्यकारिणी का पुनर्गठन
डॉ. कंग अध्यक्ष और संयम बने सचिव

चित्तौड़गढ़ 17 सितम्बर 2014

स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन सोलह सितम्बर को हुयी एक बैठक में किया गया जिसमें कॉलेज के अंगरेजी प्राध्यापक डॉ.खुशवंत सिंह कंग को अध्यक्ष और संयम पुरी को सचिव मनोनीत किया गया।चुने गए लोगों में उपाध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.के दशोरा और स्वतंत्र पत्रकार नटवर त्रिपाठी, सहसचिव आशा सोनी और सांवर जाट,कोषाध्यक्ष भगवती लाल सालवी,मासिक बैठक समन्वयक दीपा स्वामी,प्रचार-प्रसार समन्वयक मनीष भगत,स्मारिका समन्वयक डॉ.राजेन्द्र सिंघवी और डॉ. राजेश चौधरी शामिल हैं।इस मौके पर पूर्व अध्यक्षों से बने वरिष्ठ सलाहकार समूह का विस्तार करते हुए कर्नल रणधीर  सिंह, डॉ.साधना मंडलोई, अश्रलेश दशोरा को भी सलाहकार चुना गया

सेंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में सोलह सितम्बर मंगलवार शाम संपन्न इस अहम् बैठक में अपने मुख्य उदबोधन में वरिष्ठ सलाहकार डॉ.ए.एल.जैन ने कहा कि हमें स्पिक मैके आन्दोलन की गायब होती परम्पराएं फिर से समझनी होगी।युवाओं पर केन्द्रित इस यात्रा में हमें आज की युवा पीढी को बेहतर चयन का विवेक देना होगा।इस अभियान का अर्थ इसकी प्रतिबद्धताओं में ही है जिन्हें हमें फिर से परिभाषित करना होगा।हाल के दशकों में आए तमाम बदलाव और बाज़ारवाद के दबाव से उपजी हमारी नयी जीवन शैली में मुद्दों से लड़ते हुए बेहतर विकल्प तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है जिसे हम स्पिक मैके मंच के बहाने पूरा करेंगे।जहां सत्र का संचालन राष्ट्रीय सलाहकार माणिक ने किया वहीं नयी कार्यकारिणी का अभिनन्दन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर ने किया।बैठक में आन्दोलन की गतिविधियों, आर्थिक आय-व्यय और अधिवेशनों को लेकर चर्चाएँ की गयी।बैठक में सलाहकार बी.डी.कुमावत,बलजीत कौर,विकास अग्रवाल,वीणा माथुर भी मौजूद थे

नवमनोनित अध्यक्ष डॉ.खुशवंत सिंह कंग ने कहा कि हम आन्दोलन को सभी को साथ लेकर सही दिशा में ले जायेंगे।उन्होंने कहा कि आगामी तीन से नौ जनवरी तक स्पिक मैके का ग्लोबल अधिवेशन तिरथंकर महावीर विश्वविद्यालय,बरेली में तय हो चुका है प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं।इसी तरह तीसरा इंटरनॅशनल अधिवेंशन आईआईटी बंबई में इकत्तीस मई से छ जून के बीच होगा।विरासत का अगला कार्यक्रम पच्चीस सितम्बर सुबह ग्यारह विजन कॉलेज में होगा जहां देश की नामचीन ओडिसी नृत्यांगना डॉ.अरुणा मोहंती अपनी प्रस्तुति देगी।सचिव संयम पुरी ने बताया कि स्पिक मैके चित्तौड़ अब मासिक रूप से अपनी बैठक करेगा जिसमें माह के पहले शनिवार को शाम पाँच बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में मुद्दा आधारित चर्चाएँ रखी जायेगी

नटवर त्रिपाठी
उपाध्यक्ष
स्पिक मैके चित्तौड़गढ़

Comments