Featured

प्रतिरोध के सिनेमा के संयोजक संजय जोशी से लक्ष्मण व्यास की बातचीत

उदयपुर फिल्म फेस्टिवल में हमारे आकाशवाणी चित्तौड़ के कार्यक्रम अधिकारी और सिनेमा के जानकार लक्ष्मण जी व्यास ने प्रतिरोध के सिनेमा के संयोजक और सिनेमाकार संजय जोशी जी से लगभग पंद्रह मिनट की एक बातचीत की है. बातचीत आकाशवाणी चित्तौड़ पर चौदह सितम्बर रात सवा आठ बजे प्रसारित हुयी जिसे मित्रों की सुविधा के लिए जनहित में आकाशवाणी चित्तौड़ से साभार रिकोर्ड करके यहाँ साझा कर रहे हैं.

Comments