Featured

प्रेस विज्ञप्ति: विरासत आयोजन का पोस्टर जारी

प्रेस विज्ञप्ति 
विरासत आयोजन का पोस्टर जारी
स्पिक मैके की बैठक संपन्न

चित्तौड़गढ़ 25 अगस्त 2014

युवाओं के सांस्कृतिक आन्दोलन स्पिक मैके की चित्तौड़ इकाई द्वारा अगले दो माह तक कई आयोजन किए जायेंगे।समस्त तैयारियों के मद्देनज़र चौबीस अगस्त रविवार की शाम छ बजे संस्था के कोर समूह की एक आवश्यक बैठक सेंथी स्थित सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुयीइस मौके पर जहां आन्दोलन के वरिष्ठ साथी और स्कूल प्राचार्य अश्लेश दशोरा, स्वतंत्र पत्रकार नटवर त्रिपाठी ने आयोज्य विरासत-2014 के पोस्टर का विमोचन किया वहीं हिंदी प्राध्यापक डॉ. कनक जैन और समीक्षक डॉ.राजेश चौधरी ने कार्यक्रमों में गुणवत्ता पर जोर दिया।संस्था के उपाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र सिंघवी ने सभी कलाकारों का परिचय विस्तार से बताते हुए बजट प्रस्तुत किया। समूह के साथी विकास अग्रवाल और पूर्व सचिव सचिन श्रीवास्तव ने प्रचार-प्रसार की रूपरेखा पर अपनी योजना रखी। इससे पहले माणिक ने आन्दोलन के दूसरे वैश्विक अधिवेशन चेन्नई के अनुभव सुनाए

सलाहकार और अंगरेजी के कॉलेज प्राध्यापक डॉ खुशवंत सिंह कंग के अनुसार यह आयोजन देश की पाँच नामी विभूतियों की याद में होंगे जहां कार्यक्रमों के दौरान इनके बारे में आए हुए श्रोता और दर्शकों को बताया जाएगा। महान लोगों में प्रसिद्द कन्नड़ लेखक यु. आर. अनंतमूर्ति, जनपक्षधर बंगाली कवि नवारुण भट्टाचार्य, योग गुरु बी.के.एस. अयंगार, चिन्तनशील चित्रकार ज़ैनुल आबेदीन और नामचीन अभिनेत्री जोहरा सेगल शामिल हैं।मुख्य आयोजन का उदघाटन दो सितम्बर की शाम होगा।आयोजन स्थलों को अंतिम रूप देने और कार्यक्रम के प्रायोजकों संबंधी कार्य सोमवार से तेज़ होंगे।आखिर में दो नए युवा चेहरे कोर समूह में शामिल किए गए जिनमें संयम पुरी को विरासत संयोजक और सांवर जाट को विरासत सह संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सलाहकार मुन्ना लाल डाकोत ने की वहीं संचालन संस्कृतिकर्मी माणिक ने किया

संयम पुरी
विरासत संयोजक
स्पिक मैके,चित्तौड़गढ़














Comments