Featured

प्रेस विज्ञप्ति:स्पिक मैके विरासत 25 अगस्त से शुरू

स्पिक मैके विरासत 25 अगस्त से शुरू 

चित्तौड़गढ़ 19 अगस्त,2014

सांस्कृतिक समृधि के प्रचार प्रसार हेतु बीते पैंतीस सालों से संचालित छात्र आन्दोलन स्पिक मैके के विरासत-2014 आयोजन इसी पच्चीस अगस्त से शुरू हो रहे हैं।चित्तौड़ शाखा के समन्वयक जे.पी. भटनागर के अनुसार केवल सरकारी विद्यालयों हेतु तैयार वर्कशॉप मॉडल में पच्चीस से तीस अगस्त तक ओडिसी नृत्यांगना जान्हवी बेहरा और एक से छ सितम्बर तक भरतनाट्यम नृत्यांगना अरुपा लाहिड़ी अपने प्रदर्शन करेंगी।स्पिक मैके के राष्ट्रीय सलाहकार अशोक जैन ने बताया कि हम बीते तीन साल से राजस्थान के हज़ारों राजकीय विद्यालयों में ये वर्कशॉप निशुल्क रूप से आयोजित कर रहे हैं जिसका सारा खर्च आन्दोलन द्वारा ही वहां किया जाता रहा है जैन ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग अपेक्षित है अगर इस तरह का कोई सहयोग मिलता है तो हम देश के वंचित बच्चों के बीच जाकर कुछ सार्थक काम कर सकते हैं

स्थानीय स्कंध अध्यक्ष डॉ.ए.एल. जैन के अनुसार विरासत के दूसरे कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ में आने वाले कलाकारों में दो सितम्बर को बांसुरी वादक श्रीनिवास सतपति, तीन को मोहन वीणा वादक पद्मश्री पंडित विश्व मोहन भट्ट, पच्चीस सितम्बर को ओडिसी की वरिष्ठ नृत्यांगना डॉ अरुणा मोहंती शामिल हैं। इसके अलावा जल्दी ही कोणार्क नृत्य मंडप का गोटीपुआ समूह नृत्य समूह, कबीरपंथी गायक प्रहलाद सिंह तिपानिया, कत्थक नृत्यांगना मालती श्याम, राजस्थानी लंगा-मांगनियार की तारीखें भी घोषित की जायेगी



डॉ एएल जैन
स्पिक मैके चित्तौड़ अध्यक्ष  

Comments